नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है और आम आदमी पार्टी का खाता भी हीं खुल सका। वहीं कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने आगे गठबंधन नहीं रखने को लेकर एक बयान दिया था। ऐसे में अब गोपाल राय के बयान को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि ये केलव मतलब की दोस्ती थी।
क्या बोले शहजाद पूनावाला
शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये मतलब का ही गठबंधन था। दिल्ली में दोस्ती कर रहे थे, पंजाब में कुश्ती कर रहे थे और चंडीगढ़ में मस्ती कर रहे थे। ये सिर्फ फ्रेंडशिप विथ बेनिफिट था और इसका मतलब यह है कि जैसे ही बेनिफिट खत्म तो फ्रेंडशिप खत्म। इसलिए कुछ दिनों पहले जो निकाह फरमाया था तीन तलाक में तब्दील हो गया। कांग्रेस पार्टी पंजाब में आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी कहती है। अब दिल्ली में भी जो पहले एक-दूसरे की तारीफ के पुल बांध रहे थे वो अब एक-दूसरे को गालियां देंगे। यही इंडी गठबंधन का चरित्र है।'
एक साथ नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ये स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में अब कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं रहेगा। आगामी दिल्ली विधानसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी। कांग्रेस के साथ सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया गया था। दरअसल आम आदमी पार्टी ने विधायकों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। दिल्ली विधानसभा के चुनाव 2025 की शुरुआत में होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के दलित इलाकों में बीजेपी ने बनाई मजबूत पकड़, इन इलाकों में कांग्रेस-आप का रहा दबदबा