Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली की हवा बिगड़ने पर बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा, शहजाद पूनावाला ने यूं जताया विरोध

दिल्ली की हवा बिगड़ने पर बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा, शहजाद पूनावाला ने यूं जताया विरोध

गैस मास्क पहनकर शहजाद पूनावाला ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वे वायु प्रदूषण के लिए दिवाली, यूपी और हरियाणा को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन वे इस स्थिति के लिए दिल्ली के आंतरिक कारणों पर चुप रहते हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 14, 2024 10:10 IST
शहजाद पूनावाला ने वीडियो किया शेयर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA शहजाद पूनावाला ने वीडियो किया शेयर

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही प्रदूषण से बुरा हाल है। इसे लेकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। गैस मास्क पहनकर शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) इसके लिए पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराती थी। अब पंजाब में पराली जलाने के 6,000 से अधिक मामले हो गए हैं, लेकिन उन्होंने उस पर चुप रहना बेहतर समझा। वे वायु प्रदूषण के लिए दिवाली, यूपी और हरियाणा को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन वे इस स्थिति के लिए दिल्ली के आंतरिक कारणों पर चुप रहते हैं। चाहे वह यमुना नदी में प्रदूषण हो या दिल्ली में वायु प्रदूषण, इन सबके लिए AAP जिम्मेदार है।

शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें गैस मास्क पहने देखा जा सकता है। आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए पूनावाला ने कहा, "आज दिल्ली में वायु प्रदूषण सभी सीमाएं तोड़ रहा है, AQI 400/500/600 है और दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है, इसके लिए AAP को धन्यवाद।"

स्कूल बंद करने की मांग

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच बीजेपी ने स्कूल बंद करने की मांग की। बीजेपी ने बुधवार को वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर दिल्ली सरकार से 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश देने की मांग की और इस मुद्दे पर AAP पर निशाना साधते हुए दावा किया कि शहर एक गैस चैंबर बन गया है।

दिल्ली की AQI 432 दर्ज

गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। राजधानी में आज AQI 432 यानी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है। कभी भी ग्रैप- 3 लग सकता है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी AQI 372 यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के आनंद विहार में AQI सबसे ज्याद 473 दर्ज की गई। वहीं, पटपड़गंज में वायु गुणवत्ता सूचकांक 472 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें-

623 बैंक खातों के जरिए 111 करोड़ का फ्रॉड, गुजरात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

और कितनी जहरीली होगी दिल्ली? AQI 400 के पार, जान लीजिए आज के मौसम का हाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement