Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, मोहन सिंह बिष्ट को इस सीट से दिया टिकट

दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, मोहन सिंह बिष्ट को इस सीट से दिया टिकट

दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें बस एक ही उम्मीदवार का नाम घोषित किया है और वो हैं मोहन सिंह बिष्ट। जानिए कहां से उन्हें टिकट दिया है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 12, 2025 21:43 IST, Updated : Jan 12, 2025 22:02 IST
भाजपा के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट
Image Source : FILE PHOTO भाजपा के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने एक उम्मीदवार की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को चुनाव मैदान में उतारा है। मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर के विधायक हैं जिस सीट पर इस बार भाजपा ने आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए कपिल मिश्रा को टिकट दे दिया था। इससे मोहन सिंह बिष्ट थोड़े नाराज भी थे और अब उनको भाजपा ने मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। 

मोहन सिंह बिष्ट ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट देना गलत फैसला है। मैं इसी सीट से नामांकन दर्ज करूंगा। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला लेती है, वो उन्हें मंजूर होगा। इसके कुछ देर बाद ही पार्टी ने केवल एक नाम की तीसरी लिस्ट जारी की और मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया। 

बोले बिष्ट-अब जीत कर दिखाऊंगा


 मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आलाकमान ने उनपर भरोसा जताते हुए उनकी सीट बदली है। बिष्ट ने कहा, " पार्टी ने मेरे अंदर कोई काबिलियत देखी होगी, तभी टिकट दिया होगा। विपरीत परिस्थितियां और जातीय समीकरण ठीक नहीं होने की वजह से ही बीजेपी मुस्तफाबाद सीट हार रही थी। अब इसलिए मेरी पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं यह सीट जीत कर दिखाऊंगा।"

मुस्तफाबाद सीट पर मचेगा घमासान

बता दें कि मुस्तफाबाद सीट से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी  ने ताहिर हुसैन को पार्टी का कैंडिडेट बनाया है। ताहिर हुसैन साल 2020 के दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार आदिल अहम खान को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने यहां से अली महदी को टिकट दिया है। इस सीट पर भाजपा, एआईएमआईएम, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement