दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने एक उम्मीदवार की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को चुनाव मैदान में उतारा है। मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर के विधायक हैं जिस सीट पर इस बार भाजपा ने आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए कपिल मिश्रा को टिकट दे दिया था। इससे मोहन सिंह बिष्ट थोड़े नाराज भी थे और अब उनको भाजपा ने मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है।
मोहन सिंह बिष्ट ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट देना गलत फैसला है। मैं इसी सीट से नामांकन दर्ज करूंगा। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला लेती है, वो उन्हें मंजूर होगा। इसके कुछ देर बाद ही पार्टी ने केवल एक नाम की तीसरी लिस्ट जारी की और मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया।
बोले बिष्ट-अब जीत कर दिखाऊंगा
मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आलाकमान ने उनपर भरोसा जताते हुए उनकी सीट बदली है। बिष्ट ने कहा, " पार्टी ने मेरे अंदर कोई काबिलियत देखी होगी, तभी टिकट दिया होगा। विपरीत परिस्थितियां और जातीय समीकरण ठीक नहीं होने की वजह से ही बीजेपी मुस्तफाबाद सीट हार रही थी। अब इसलिए मेरी पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं यह सीट जीत कर दिखाऊंगा।"
मुस्तफाबाद सीट पर मचेगा घमासान
बता दें कि मुस्तफाबाद सीट से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर हुसैन को पार्टी का कैंडिडेट बनाया है। ताहिर हुसैन साल 2020 के दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार आदिल अहम खान को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने यहां से अली महदी को टिकट दिया है। इस सीट पर भाजपा, एआईएमआईएम, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।