Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. BJP ने केजरीवाल से पूछा 'शीश महल' में लग्जरी सामानों का सच, AAP ने दिया ऐसा जवाब

BJP ने केजरीवाल से पूछा 'शीश महल' में लग्जरी सामानों का सच, AAP ने दिया ऐसा जवाब

आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा, अब यह स्पष्ट हो गया है कि शीशमहल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। यहां तक ​​कि आप कार्यकर्ता भी इस पर चर्चा कर रहे हैं और केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 21, 2024 23:19 IST
Delhi cm house- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री आवास

भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी बंगले के नवीनीकरण में 'अत्यधिक आलीशान वस्तुओं' के इस्तेमाल को लेकर जवाब मांगा। सत्तारूढ़ आप ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में चुनाव हारने की आशंका की वजह से भाजपा नौटंकी कर रही है। पार्टी ने कहा, "भाजपा का असली एजेंडा मुफ्त बिजली योजना को खत्म करना और बिजली संयंत्रों को अदाणी को सौंपना है, जो फिर उपभोक्ताओं से चार गुना अधिक कीमत वसूलेंगे, जैसा कि भाजपा शासित राज्यों में देखा जाता है।"

भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई प्रदर्शनकारी फिरोज शाह रोड स्थित केजरीवाल के वर्तमान आवास के पास एकत्र हुए और पुलिस अवरोधक हटाकर आगे बढ़ने का प्रयास करते समय उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाद में रिहा कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सचदेवा ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड पर बंगले में लगे आलीशान ‘सैनिटरी’ फिटिंग और वॉश बेसिन उपलब्ध नहीं कराए और केजरीवाल को बताना चाहिए उन्हें वे कहां से मिले थे। रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत भाजपा सांसदों, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

शीशमहल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है- कैलाश गहलोत

इस सप्ताह की शुरूआत में ‘आप’ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि शीशमहल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। यहां तक ​​कि आप कार्यकर्ता भी इस पर चर्चा कर रहे हैं और केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा।" 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को 'शीशमहल' बताते हुए भाजपा नेताओं ने दावा किया कि पीडब्ल्यूडी ने वहां मिली अत्यधिक महंगी वस्तुएं उपलब्ध नहीं कराईं।

AAP ने जारी किया बयान

आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा ने ईमानदार अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए कई हथकंडे अपनाए हैं। पार्टी ने कहा, "भाजपा ने उनके खिलाफ झूठे मामले भी गढ़े, लेकिन आज तक किसी भी एजेंसी ने आप या उसके किसी नेता के खिलाफ एक रुपये के भी गलत काम का पता नहीं लगाया।" आप ने कहा, "आप और उसके नेताओं पर अनगिनत आरोप लगे, लेकिन किसी को भी अदालती जांच का सामना नहीं करना पड़ा है। जवाब दो भाजपा को देना चाहिए कि वह अदाणी को क्यों बचा रही है।”

केजरीवाल ने इस साल अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था। भाजपा ने बंगले के पुनर्निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है और दावा किया है कि इसमें अत्यधिक महंगे घरेलू सामान का इस्तेमाल किया गया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में केंद्रीय कर्मचारियों के ऑफिस आने की टाइमिंग बदली, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने की सलाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement