Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बंगाल चुनाव: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने TMC को बंगाल के लिए कलंक करार दिया, ममता बनर्जी के लिए कही ये बात

बंगाल चुनाव: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने TMC को बंगाल के लिए कलंक करार दिया, ममता बनर्जी के लिए कही ये बात

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा कि इस बार बंगाल के लोगों ने ये तय कर लिया है कि ममता को नमस्कार और टीएमसी का तिरस्कार करना है। बीजेपी अध्यक्ष ने टीएमसी को बंगाल के लिए कलंक भी करार दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 09, 2021 19:17 IST
bjp president jp nadda target mamata banerjee TMC in wardhaman
Image Source : INDIA TV bjp president jp nadda target mamata banerjee TMC in wardhaman

वर्धमान: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। इंडिया टीवी के संवाददाता पवन नारा ने रोड शो के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत की। नड्डा ने दावा किया कि इस बार बंगाल के लोगों ने ये तय कर लिया है कि ममता को नमस्कार और टीएमसी का तिरस्कार करना है। बीजेपी अध्यक्ष ने टीएमसी को बंगाल के लिए कलंक भी करार दिया। उन्होंने कहा, 'देखिए मैंने पहले भी कहा था, और अभी भी कह रहा हूं, बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि आने वाले समय में ममता को नमस्कार और टीएमसी का तिरस्कार और भारतीय जनता पार्टी के कमल के निशान का स्वागत करना है।' 

रोड शो में उमड़ी भीड़ की तरफ इशारा करते हुए नड्डा ने कहा कि ये हमारी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बल्कि सामान्य बंगाली हैं जो आज बीजेपी का यहां स्वागत कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'लोगों का रिऐक्शन यह साफ बता रहा है कि बंगाल की जनता ने बीजेपी के कमल के निशान के साथ चलना तय कर लिया है।' अभिषेक बनर्जी के इस बयान पर कि यदि मैं दोषी मिलूं तो हमें सरेआम फांसी दे दें, नड्डा ने कहा, 'तो जनता देगी। जनता उनको चुनाव में प्रजातांत्रिक तरीके से रास्ता बताएगी। वह इंतजार करें।'

TMC का मतलब ‘कट मनी’ और ‘चाल चोर’ (चावल चोर)

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्व बर्धमान में एक रैली में कहा कि हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगे और उसके बाद किसानों के साथ न्याय करेंगे। ममता बनर्जी का आधार खिसक रहा है तो वह पीएम किसान योजना को लागू करने के लिए राजी हो गयी हैं। पीएम किसान योजना लागू करने पर पश्चिम बंगाल सरकार के सहमत होने पर नड्डा ने कहा, तृणमूल कांग्रेस सरकार के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। नड्डा ने ममता बनर्जी नीत पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस का मतलब ‘कट मनी’ और ‘चाल चोर’ (चावल चोर) है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कटवा स्थित प्रसिद्ध राधा गोबिंद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य के दौरे की शुरूआत की। उन्होंने इस दौरान बंगाल की प्रगति और सभी के कल्याण की कामना की।

देखिए VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement