
पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी के बयान कि नवरात्रि के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए, पर आप सांसद संजय सिंह ने बयान दिया है। संजय सिंह ने कहा, "यहां विभिन्न देशों के दूतावास हैं, वहां मीट-मछली पकाई जाती है। दिल्ली में विभिन्न देशों के इतने गेस्ट हाउस हैं, वहां भी मीट पकाया जाता है। केएफसी की दुकानें और भाजपा नेताओं के रेस्टोरेंट खुले हैं, हिम्मत हो तो बंद करके देखें। नवरात्रि के दौरान शराब की दुकानें क्यों खुली हैं? नवरात्रि भर शराब की दुकानें बंद रखें।" उन्होंने कहा, 'दिल्ली में तमाम राज्यों के गेस्ट हाऊस हैं, वहां मीट-मछली बनता है। शराब की दुकानों को पूरे नवरात्र में बंद कराना चाहिए फिर।'
संजय सिंह ने साधा निशाना
उन्होंने कहा कि एक तरफ ये मीट की दुकानों को बंद करने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी सौगात-ए-मोदी बांट रहे हैं। सीएम रेखा गुप्ता हों या सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें भी पीएम मोदी का किट लेकर जाना पड़ेगा। मोदी जी का किट लेकर ये लोग मुस्लिम भाईयों के पास नहीं जाएंगे। एक तरफ तुम्हारे नेता सौगात-ए-मोदी का आयोजन कर रहे हैं। एक तरफ तुम्हारे नेता और आरएसएस के लोग इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं। रेखा गुप्ता हज कमेटी के इफ्तार पार्टी में शामिल हो रही है। एनडीए के लोग एफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस तरह की बातें की जा रही हैं।
क्या है मामला?
बता दें कि इससे पूर्व बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में नवरात्रि और ईद को लेकर नया विवाद देखने को मिला था। दरअसल पटपड़गंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवीन्द्र नेगी ने नवरात्रि के मौके पर मीट की दुकानों को बंद किए जाने की मांग की है। नेगी का कहना है कि नवरात्रि हिंदू आस्था का पर्व है और मंदिरों के सामने मीट की दुकानें खुलने से भावनाएं आहत होती हैं, इसलिए इन्हें बंद रखा जाए। उन्होंने पटपड़गंज में मंदिरों के पास स्थित मांस की दुकानों को बंद भी करवा दिया है। नेगी ने विधानसभा में ये मुद्दा उठाते हुए दिल्ली सरकार से मांग की है कि नवरात्रि के दौरान पूरी दिल्ली की मटन शॉप्स को बंद किया जाए।