Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. BJP ने AAP विधायक नरेश बालियान पर लगाए गंभीर आरोप, गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो क्लिप किया जारी

BJP ने AAP विधायक नरेश बालियान पर लगाए गंभीर आरोप, गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो क्लिप किया जारी

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ बातचीत करने और एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने का आरोप लगाया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 30, 2024 12:47 IST, Updated : Nov 30, 2024 12:47 IST
Naresh Balyan
Image Source : INDIA TV बीजेपी ने नरेश बालियान पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने आप विधायक नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया गया है। बीजेपी का कहना है कि नरेश बालियान का गैंगस्टर से संबंध है और वो वसूली गैंग चलाते हैं। बीजेपी ने हवाला के जरिए पैसों की लेनदेन का भी आरोप लगाया है। बीजेपी ने नरेश बालियान पर कार्रवाई करने की मांग की है।

बीजेपी ने और क्या कहा?

बीजेपी ने कहा कि धमकाकर वसूली की जा रही है। गैंगस्टर AAP का समर्थन करते हैं। AAP के नेता वसूली गैंग के साथ हैं। केजरीवाल को अपना पक्ष रखना चाहिए। AAP गुंडों की पार्टी बन चुकी है। दिल्ली की जनता AAP सरकार से त्रस्त है। कट्टर बेईमान पार्टी अब कट्टर गुंडों की पार्टी है।

बीजेपी ने कहा कि AAP विधायक नरेश बाल्यान गैंगस्टरों से बातचीत करते हैं। क्या आतिशी, नरेश बाल्यान को निष्कासित करेंगी? दिल्ली को गुंडों का अड्डा बनाने में AAP की भूमिका है। बीजेपी के द्वारा आप पर लगाए गए इन गंभीर आरोपों के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं।  गैंगस्टर्स के साथ AAP और BJP के आरोप का सच क्या है? क्या AAP के बालियान गैंगस्टर के बात करते हैं? ऐसे में अब आप को सामने आकर इस मामले पर जवाब देना होगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'आप के नरेश बालियान या एक्टॉर्शनिस्ट एमएलए, एक गैंगेस्टर से बात कर रहे हैं। इनका व्यवहार ऐसा है कि जैसे एक माता के 2 भाई। जब ऑडियो सामने आता है तो उसमें कहा जा रहा है बिल्डर से कि हवाला का फैसला बांट लेंगे। अराजक पार्टी को ये समझना होगा कि जनता ने आपको इसलिए नहीं चुना कि आप कभी मदिरा घोटाला करें या एक्सटॉर्शन रैकेट चलाएं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement