Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'सरकार तुम्हारी, जल बोर्ड तुम्हारा, तो आज ही पानी का बिल माफ करो', अरविंद केजरीवाल पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा

'सरकार तुम्हारी, जल बोर्ड तुम्हारा, तो आज ही पानी का बिल माफ करो', अरविंद केजरीवाल पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा

प्रेस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों के लिए एक और घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद उनकी सरकार पानी के बिल को माफ कर देगी। इसपर अब दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बयान दिया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 04, 2025 13:36 IST, Updated : Jan 04, 2025 13:36 IST
bjp leader Virendra Sachdeva lashes out at Arvind Kejriwal over waive of the water bill in delhi
Image Source : PTI/FILE PHOTO अरविंद केजरीवाल पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां दिल्ली में जोरों-शोरों से चल रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक और घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हैं, वो पानी का बिल न भरें। जब विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो पानी के बिल हम माफ कर देंगे। इस मामले पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अब बयान दिया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला है। दिल्ली में पानी को जो स्थिति है, पहले तो पानी आता नहीं है। अगर आता है तो गंदा आता है।

अरविंद केजरीवाल पर वीरेंद्र सचदेवा बरसे

उन्होंने कहा कि जनकपुरी का एक फ्लैट है, जिसमें 4 लोग रहते हैं और 10 लाख पानी का बिल आया है। दिल्ली में सरकार तुम्हारी, खड़ाऊ मुख्यमंत्री तुम्हारी, जल बोर्ड तुम्हारा, तो आज ही बिल माफ करो, क्या आचार संहिता लग गई है। क्यों चुनाव के बाद पानी का बिल माफ करोगे, अभी करो। अरविंद केजरीवाल तुम कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपनी गाड़ी में बैठाकर घूम रहे थे, उनके लिए प्रचार कर रहे थे और अजय माकन लोकसभा में केजरीवाल के साथ फोटो लगाए हुए थे। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को जारी कर दी है। इसमें 29 प्रत्याशियों के नाम हैं। भाजपा की इस लिस्ट में केजरीवाल के खिलाफ प्रेश वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है।

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

भाजपा ने गांधीनगर से कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। इसके अलावा मालवीय नगर से भाजपा के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है। बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक दिल्ली की विजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट मिला है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। वहीं पटपड़गंज विधानसभा सीट से रविंद्र नेगी को टिकट मिला है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी थी और इस बार मनीष सिसोदिया को सीट छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement