Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

दिल्ली में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

हमला शाम करीब 8:30 बजे हुआ जब बीजेपी नेता सुरेंद्र कुमार अपने दफ्तर में बैठे थे। कुछ बाइक सवार लोगों ने उन पर एक के बाद एक 6 गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 14, 2023 23:36 IST, Updated : Apr 14, 2023 23:38 IST
Surendra Matiala
Image Source : FILE PHOTO बीजेपी के सांसद रवि किशन के साथ सुरेंद्र मटियाला। फिलहाल वे बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की द्वारका स्थित उनके कार्यालय में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नजफगढ़ क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ सुरेंद्र मटियाला के रूप में हुई है। उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा था। पुलिस के मुताबिक घटना बिंदापुर थाना क्षेत्र की है।

हमला शाम करीब 8:30 बजे हुआ जब सुरेंद्र कुमार अपने दफ्तर में बैठे थे। कुछ बाइक सवार लोगों ने उन पर एक के बाद एक 6 गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस स्तर पर, मकसद स्पष्ट नहीं है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, पुलिस टीमें अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement