Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या आरोप लगाए

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या आरोप लगाए

रमेश बिधूड़ी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आतिशी झूठी शिकायतें कर रही हैं और प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं। रमेश बिधूड़ी और आतिशी दोनों कालकाजी मंदिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 23, 2025 18:54 IST, Updated : Jan 23, 2025 19:08 IST
Ramesh bidhuri and Atishi
Image Source : PTI रमेश बिधूड़ी (बाएं) और आतिशी (दाएं)

कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि आतिशी झूठी शिकायतें दर्ज करा रही हैं और प्रशासन पर अनुचित दबाव डालने की कोशिश कर रही हैं। आतिशी और रमेश बिधूड़ी दोनों कालकाजी मंदिर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। कुछ दिन पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर उनका जमकर विरोध हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर खेद प्रकट किया था।

रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। लोकसभा में उन्होंने सदन के अंदर विपक्षी सांसद के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसके बाद भी वह विवादों में रहे थे। ऐसे में जब उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला तो यह माना गया था कि विवादित बयानों के कारण उनका पत्ता कटा है, लेकिन अब पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है।

पिता बदलने वाले बयान पर भी बवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट मिलने के बाद ही रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयानबाजी की थी। उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा था कि चुनाव जीतने पर वह अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका के गालों जैसी सड़कें बनवा देंगे। वहीं, आतिशी के नाम बदलने पर उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपना पिता बदल लिया है। इसके जवाब में आतिशी ने कहा था कि ‘बिधूड़ी ने अपना चरित्र दिखा दिया है। टिकट मिलने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की। अगले 24 घंटे में उन्होंने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच से मुझे और मेरे परिवार को गाली दी।’’ आतिशी ने यह भी कहा था कि भाजपा के किसी नेता ने बिधूड़ी से माफी मांगने के लिए नहीं कहा। इससे पता चलता है कि बीजेपी बिधूड़ी के बयानों का समर्थन करती है।

यह भी पढ़ें-

Delhi Assembly Election 2025 : 'क्या केजरीवाल अपने साथियों के साथ यमुना में स्नान करेंगे?' पहली ही रैली में AAP पर खूब बरसे सीएम योगी

अरविंद केजरीवाल ने अब रोजगार के मुद्दे पर खोला मोर्चा, कहा- '5 साल में दूर करेंगे बेरोजगारी'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement