Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब घोटाला, दिल्ली बेहाल', BJP ने AAP और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोपपत्र

'सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब घोटाला, दिल्ली बेहाल', BJP ने AAP और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोपपत्र

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP), दिल्ली सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोपों की झड़ी लगाई है। इसको लेकर बीजेपी ने एक आरोपपत्र जारी किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 23, 2024 12:32 IST, Updated : Dec 23, 2024 12:52 IST
दिल्ली सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते बीजेपी के नेता
Image Source : ANI दिल्ली सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते बीजेपी के नेता

दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा के चुनाव हैं। इसको लेकर दिल्ली की राजनीति काफी गर्म हो गई है। दिल्ली सरकार, आम आमदी पार्टी (AAP) और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने आरोपों की एक लिस्ट जारी की है। 

बीजेपी ने आरोपों की लगाई झड़ी

सोमवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ ये आरोप पत्र जारी किया है। इन आरोपों कि लिस्ट में दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है।

सड़क, पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब 

बीजेपी नेताओं ने आरोपपत्र की एक बुकलेट जारी की है। इसमें बताया गया कि आम आदमी पार्टी के सरकार में 1200 से ज्यादा AQI रहने के कारण दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर बन गया। दिल्ली सरकार ने 100 करोड़ का शराब घोटाला किया। इसके साथ ही बीजेपी ने आरोपपत्र में बताया गया कि दिल्ली में सड़क, पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है। इन सब चीजों को लेकर दिल्ली में एक आम आदमी पार्टी की सरकार से दुखी हैं। 

केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुख

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा के चुनाव हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोपों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी ने इस बार अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया हुआ है।

AAP सरकार ने महिला सम्मान योजना का शुरू किया रजिस्ट्रेशन 

वहीं, आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव को देखते हुए दिल्ली में महिलाओं को लेकर महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आप सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement