नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए गए AAP विधायक के कथित बयान पर हंगामा हो गया है। बीजेपी ने इस बयान को गंभीरता से लिया है और केजरीवाल से बयान देने वाले आप विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान, हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी पर फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने मांग की है कि अरविंद केजरीवाल को महिलाओं का अपमान करने की वजह से आप विधायक को निष्कासित करना चाहिए। गौरतलब है कि हेमा मालिनी यूपी के मथुरा से लोकसभा सांसद हैं।
दरअसल एक वायरल वीडियो में आप विधायक नरेश बाल्यान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'महीने की 35 तारीख तक सभी काम तेजी से पूरे हो जाएंगे, उत्तम नगर की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे'। जब उनके इस बयान पर बवाल बढ़ा तो लोगों ने बाल्यान की प्रतिक्रिया जाननी चाही। हालांकि अभी तक बाल्यान और आप की तरफ से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने क्या कहा?
आप विधायक के इस विवादित बयान के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि बाल्यान ने यह कहकर न केवल महिलाओं का अपमान किया है बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी अपमानित किया है कि सड़कों की मरम्मत महीने की 35 तारीख तक कर दी जाएगी।
कपूर ने कहा कि पूरी आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है। महिलाओं का अपमान करने में वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से प्रेरित हैं। ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने एक महीने में 35 दिनों का कैलेंडर बनाया है।
कपूर ने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को उम्मीद है कि केजरीवाल और सीएम आतिशी अपने विधायक नरेश बाल्यान की अशोभनीय टिप्पणी पर ध्यान देंगे और उन्हें आप से निष्कासित करेंगे। (इनपुट: PTI)