नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद 3 नाबालिग बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बदमाशों के हमले में नदीम नाम के एक शख्स की मौत हो गई है जबकि शहनवाज नाम का एक अन्य शख्स घायल हो गया है। वहीं, एक अन्य घटना में ज्योतिनगर इलाके में स्थित न्यू करदमपुरी की गली नंबर 5 में इन्हीं नाबालिग बदमाशों ने हवा में फायरिंग की और मौके से भाग गए। घटनास्थल से 7 खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों नाबालिग बदमाशों को पकड़ लिया है।
मृतक का मोबाइल फोन और स्कूटी लेकर भाग गए आरोपी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए DCP दिल्ली नॉर्थ-ईस्ट राकेश पावरिया ने कहा, 'रात को वेलकम इलाके में एक घटना हुई जिसमें नदीम नाम के एक शख्स को माथे पर और शरीर के निचले हिस्से पर गोली लगी और उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद एक और शख्स शाहनवाज को भी उसके पैर में गोली लगी। इसके कुछ देर बाद ज्योति नगर में भी एक घटना हुई जहां हवा में गोलियां चलाई गईं। हम दोनों घटनाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं। 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।' बताया जा रहा है कि वेलकम के हमले में जान गंवाने वाले नदीम का जींस का कारखाना है। नदीम की हत्या के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़ गए और मृतक की स्कूटी और मोबाइल फोन लेकर भाग गए।
ज्योतिनगर में बदमाशों ने मकान पर की फायरिंग
वहीं, ज्योतिनगर में हुई घटना की बात करें तो पुलिस को फायरिंग के बारे में PCR कॉल मिली थी। क्षेत्र के न्यू करदमपुरी के रहने वाले प्रमोद ने पुलिस को गली नंबर 5 में फायरिंग की सूचना दी थी। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि 3 लोग स्कूटी पर आए और उन्होंने उसके मकान को निशाना बनाकर गोलियां दागीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके से 6 खाली और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में फायरिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं जिनकी वजह से संबंधित इलाकों में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने 3 नाबालिग लड़कों को पकड़ा
वेलकम इलाके में हुए मर्डर और ज्योति नगर में हुई फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों में से एक आरोपी ने नदीम से 10 हजार रुपये ब्याज पर लिए हुए थे। नदीम आरोपी पर ब्याज देने का दबाव बना रहा था और इसी के चलते तीनों ने नदीम की हत्या कर दी। इन्हीं तीनों नाबालिग लड़कों ने ज्योतिनगर इलाके में भी एक शख्स के घर के बाहर गोली चलाई थी। लड़कों के पास से 3 देशी कट्टे बरामद हुए हैं और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।