Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश

आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण को लेकर कहा है कि वह अधिकारियों के काम से संतुष्ट है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 18, 2023 23:57 IST, Updated : Aug 19, 2023 0:00 IST
Delhi High Court
Image Source : PTI दिल्ली हाई कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को शहर के अधिकारियों को आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए लगातार कोशिश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कुत्तों के काटने से संबंधित दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। अदालत ने कहा कि वह वैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिहाज से दिल्ली सरकार और नगर निगम अधिकारियों के प्रदर्शन से संतुष्ट है। 

कुत्तों की नसबंदी और उनका टीकाकरण गंभीरता से किया जाना आवश्यक: हाईकोर्ट

अदालत ने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंदी और उनका टीकाकरण एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्य है जिसे पूरी गंभीरता से किया जाना आवश्यक है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, 2022-2023 के दौरान 59,000 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की गई थी। इसमें कहा गया है कि 2023 के अप्रैल और जून के बीच यह आंकड़ा 12,244 था। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

जम्मू-कश्मीर: रियासी में मिला विदेशी आतंकी का शव, फिसलने की वजह से गहरी खाई में गिरा, जानें पूरा मामला

यूपी: गाजियाबाद में 26 साल के मोबाइल दुकानदार की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement