Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर, LG ने कहा- राज्य सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी

दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर, LG ने कहा- राज्य सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी

दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होने वाली है। ये बात खुद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कही है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 13, 2024 22:42 IST, Updated : Apr 13, 2024 22:43 IST
VK Saxsena
Image Source : FILE वीके सक्सेना

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी। लोगों को ऐसी अफवाहों और राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिए जा रहे बयानों से बचना चाहिए। ये योजनाएं भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की एक विशेष राजनीतिक पार्टी के सदस्य और मंत्री भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं। उनके मुताबिक, इन बयानों में प्रचार किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से संबंधित योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा।

इन अफवाहों को देखते हुए वीके सक्सेना ने दिल्ली के लोगों को आश्‍वस्त किया है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली किसी भी तरह की सब्सिडी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इन योजनाओं के लिए पैसे किसी किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के खाते से नहीं आते हैं, बल्कि दिल्ली की समेकित निधि से इनका खर्च वहन किया जाता है। समेकित निधि में पैसा दिल्ली सरकार को कर देने वाले लोगों से आता है।

सभी सब्सिडी योजनाएं सरकार की हैं: उपराज्यपाल

उपराज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया है कि सभी सब्सिडी योजनाएं सरकार की हैं और किसी भी पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति द्वारा न तो संचालित है और न ही उस पर निर्भर हैं, इसलिए किसी भी व्यक्ति के जेल में होने के कारण किसी योजना के प्रभावित होने का सवाल ही नहीं उठता। इन योजनाओं का बजट में आवंटन होता है, जिसे भारत सरकार द्वारा मंजूरी दी जाती है।

सक्सेना ने कहा कि न्यायसम्मत तरीके से जेल जाने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना को प्रभावित नहीं करता है, खासकर वे योजनाएं, जो विधानसभा द्वारा पेश और पारित किए जाने से पहले भारत सरकार और स्वयं उपराज्यपाल द्वारा विधिवत मंजूर की जाती हैं।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा था, 'जिस विचारधारा के प्रमुख फ्री पानी और फ्री बिजली को फ्री की रेवड़ी बोलते थे ,वो आज दिल्ली की जनता के सामने वादा कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की स्कीम को भूल से कोई रोक नहीं सकता। दिल्ली वालों, ये है आपके बेटे अरविंद केजरीवाल की ताकत। ये है दिल्ली के लोगों का केजरीवाल को आशीर्वाद।'

सौरभ ने कहा था, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देंगे। आज दिल्ली के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत हुई है। दिल्ली की जनता की बड़ी जीत हुई है। जो बोलते थे, जेल से सरकार नहीं चलने देंगे, वो भी हार मान गये। उन्होंने माना कि दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे, केजरीवाल सरकार जेल से चलेगी। काम होते रहेंगे।'

(इनपुट: विशाल पांडे)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement