
दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को सुबह 11 बजे से रामलीला मैदान में होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा दिल्ली की जनता को शपथ समारोह से संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह उसके साथ अब हमेशा है और रहेगी। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा एनडीए शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया जाएगा।
समारोह की साक्षी होगी दिल्ली की जनता
जिन राज्यों में बजट सत्र चल रहा है ,जिन राज्यों में शपथ ग्रहण वाले दिन बजट पेश होना है, वहां के मुख्यमंत्री दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नही पाएंगे लेकिन बाकी सभी NDA के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस समारोह में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे और खास तौर से इस समारोह की साक्षी होगी दिल्ली की जनता झुग्गी बस्ती के साथ महिलाओं को भी कार्यक्रम में शामिल करने की अहमियत दी गयी है। इसके अलावा भी बहुत सारे वीवीआईपी को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।
सीएम के नाम का अबतक ऐलान नहीं
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अबतक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि पूरे रामलीला मैदान में लाल कालीन बिछाई जाएगी। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, तरुण चुग और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के बीच इस सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। वे रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे थे।