Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव: इन तीन सीटों पर मचेगा सियासी घमासान, उम्मीदवारों के जान लीजिए नाम

दिल्ली चुनाव: इन तीन सीटों पर मचेगा सियासी घमासान, उम्मीदवारों के जान लीजिए नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार तीन सीटों पर सियासी घमासान देखने को मिलेगा। कौन हैं ये तीन सीटें और इन सीटों पर किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार, जानिए...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 07, 2025 19:08 IST, Updated : Jan 07, 2025 19:08 IST
दिल्ली विधानसभा की तीन हॉट सीटें
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली विधानसभा की तीन हॉट सीटें

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनावी रणभेरी बज चुकी है, पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को रिजल्ट आ जाएंगे। चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी चरम पर है। दिल्ली विधानसभा की तीन सीटें ऐसी हैं जिनपर सभी की निगाहें टिकी हैं। इन सीटों पर राजनीतिक दिग्गजों के साथ ही शिक्षा जगत के दिग्गज के बीच जीत हार का मुकाबला देखने लायक होगा।

पहली सीट नई दिल्ली विधानसभा की

दिल्ली विधानसभा की हॉट सीटों में शामिल पहली सीट है नई दिल्ली विधानसभा सीट, जिस सीट पर पिछली बार की तरह ही इस बार भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ही हैं। केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने इस सीट पर संदीप दीक्षित को उतारा है, तो वहीं तीसरे दिग्गज भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा हैं। संदीप दीक्षित की बात करें तो वे दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं। तीसरा नाम भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का है जो दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। इस सीट पर अरविंद केजरीवाल का मुकाबला दो चुनावी दिग्गजों से होगा, जो पूर्व सीएम के पुत्र हैं।

दूसरी सीट कालकाजी की है

कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस की तेज-तर्रार नेता अलका लांबा से है। दोनों महिला उम्मीदवारों के खिलाफ भाजपा ने अपने पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी को उतारा है। अलका लांबा एक बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी हैं। आतिशी केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं और कालकाजी सीट से चुनाव जीत चुकी हैं।

तीसरी सीट जंगपुरा की है

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं उनका मुकाबला कांग्रेस के फरहाद सूरी से है। फरहाद सूरी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और ताजदार बाबर के बेटे हैं और दो बार के कांग्रेस के टिकट से इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं। मनीष सिसोदिया ने पिछला पटपड़गंज सीट से जीता था और इस बार उनकी सीट बदल दी गई है। आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज से यूट्यूबर टीचर अवध ओझा को टिकट दिया है। वहीं, भाजपा ने जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है। मारवाह जंगपुरा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं और वे 2022 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement