Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'बुल्ली बाई' ऐप मामले में मुख्य आरोपी नीरज का बड़ा खुलासा, 'सुल्ली डील्स केस के दौरान बनाया था ट्विटर हैंडल'

'बुल्ली बाई' ऐप मामले में मुख्य आरोपी नीरज का बड़ा खुलासा, 'सुल्ली डील्स केस के दौरान बनाया था ट्विटर हैंडल'

इसने एक लड़की का फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर खुद को न्यूज रिपोर्टर बता जांच एजेंसी से बात करने और जांच को समझने की कोशिश भी की थी। इसके बाद इस एकांउन्ट के जरिए ये और कई न्यूज रिपोर्टर के सम्पर्क में आया था और गलत जानकारी प्लांट करने की कोशिश की थी।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated : January 08, 2022 11:50 IST
बुल्ली बाई ऐप में...
Image Source : FILE PHOTO बुल्ली बाई ऐप में खुलासा

Highlights

  • एक लड़की का फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर खुद को न्यूज रिपोर्टर बताया था
  • 4 और ट्विटर हैंडल बनाए थे

नयी दिल्ली: बुल्ली बाई ऐप बनाने वाला मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को 7 दिन के लिए स्पेशल सेल की IFSO यूनिट की कस्टडी में भेज दिया गया है। पूछताछ में नीरज ने कई अहम खुलासा किया है। सबसे बड़ा खुलासा करते हुए नीरज ने बताया है कि उसने @giyu007 नाम से सुल्ली डील्स केस के दौरान एक ट्विटर हैंडल बनाया था, इसके जरिए ये सुल्ली डील्स को बनाने वाले से जुड़ी इन्फॉर्मेशन प्लांट करता था।

साथ ही इसने एक लड़की का फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर खुद को न्यूज रिपोर्टर बता जांच एजेंसी से बात करने और जांच को समझने की कोशिश भी की थी। इसके बाद इस एकांउन्ट के जरिए ये और कई न्यूज रिपोर्टर के सम्पर्क में आया था और गलत जानकारी प्लांट करने की कोशिश की थी।

IFSO यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा और एसीपी रमन लांबा इससे पूछताछ कर रहे है, पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि इसने giyu नाम से कई ट्विटर हैंडल्स बनाए हुए थे जिनको ये गेमिंग कैरेक्टर की तरह इस्तेमाल करता था ये ट्विटर हैंडल इस तरह से थे। @giyu2002, @giyu007, @giyuu84, @giyu94, @giyu44 ...। साथ ही @giyu2002  एकांउन्ट से इसने एक शिकायतकर्ता की फोटो पर अश्लील कमेंट किया था और ऑक्शन के लिए उसकी फोटो ट्वीट की थी जिसके बाद साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के किशनगढ़ में एफआईआर भी दर्ज हुई थी जिंसमे ये ट्विटर हैंडल मेंशन किया गया था।

इसके अलावा @giyu44 नाम से ट्विटर हैंडल इसने 3 जनवरी को खासतौर पर मुम्बई पुलिस की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने और जांच एजेंसी को चैलेंज करने के लिए बनाया था, इसके जरिए ये खुद को नेपाल का बता रहा था और ऐसे नोटिस और पोस्ट कर रहा था कि एक न्यूज पोर्टल को github ने इसके नेपाल के होने की जानकारी दी है। अभी अगले 6 दिन और इससे पुलिस कस्टडी में पूछताछ होगी, जिसमें ये शख्स और चौकाने वाले खुलासा कर सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement