Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. खुशखबरी! भाई दूज पर दिल्लीवालों की बल्ले-बल्ले, दो घंटे पहले से चलेगी नमो भारत ट्रेन, देखें डिटेल्स

खुशखबरी! भाई दूज पर दिल्लीवालों की बल्ले-बल्ले, दो घंटे पहले से चलेगी नमो भारत ट्रेन, देखें डिटेल्स

भाई दूज के मौके पर दिल्लीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नमो भारत ट्रेन दो घंटे पहले से चलेगी और फेरे भी ज्यादा लगाएगी। जानिए पूरी डिटेल्स-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 02, 2024 20:30 IST, Updated : Nov 02, 2024 20:34 IST
namo bharat train
Image Source : FILE PHOTO नमो भारत ट्रेन

भाई दूज के अवसर पर  दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (NCRTC) पर नमो भारत ट्रेन सेवा रविवार, 3 नवंबर 2024 को नियमित समय से दो घंटे पहले शुरू होंगी और ट्रेन अधिक फेरे भी लगाएगी। एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली नमो भारत ट्रेन भाई दूज के मौके पर सुबह 6 बजे से ही चलेगी और यह रात्रि 10 बजे तक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ी तो  इसके फेरों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है, जिससे लोगों को परेशानी ना हो।

महिलाओं के लिए होगी खास सुविधा

वैसे तो सभी नमो भारत ट्रेन में एक महिला कोच अलग से उपलब्ध है, जो मेरठ की ओर ट्रेन से जाते समय दूसरा कोच है, जबकि  दिल्ली की दिशा में आने वाली ट्रेनों ये कोच दूसरे-से-अंतिम का कोच है। इसके अलावा, अन्य कोच में भी महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं। सभी नमो भारत ट्रेनें और स्टेशन सबके लिए सुलभ हैं। महिलाओं के लिए इस ट्रेन में खास सुविधा उपलब्ध है।

जल्द ही बढ़ाया जाएगा कॉरिडोर 

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों ने अपने संचालन का एक साल पूरा कर लिया है। साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच नौ स्टेशनों को जोड़ने वाले 42 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर 40 लाख से अधिक यात्रियों ने अभी तक नमो भारत ट्रेन से यात्रा की है। यह कॉरिडोर जल्द ही साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन के जुड़ने के साथ 54 किलोमीटर तक विस्तारित होने वाला है, जिसके लिए वर्तमान में ट्रायल रन जारी हैं। इसके शुरू होने के बाद लोगों को मेरठ से दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail