केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दिल्ली के बीजेपी सांसदों ने आज बुधवार को ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी से मुलाकात की और दिल्ली के यातायात कंजेशन यानी भीड़ और प्रदूषण की समस्या को हल करने के लिए कई नई सड़क परियोजनाओं की मांग की। इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के सांसदों ने नितिन गडकरी से चार प्रमुख मांगें रखीं, जो इस प्रकार है-
1- शिवमूर्ति से नेलसन मंडेला मार्ग तक इनर पास की मांग
- सांसदों ने कहा कि एयरपोर्ट से आने-जाने में घंटों समय लगता है। जाम और समय की बर्बादी को ध्यान में रखते हुए शिवमूर्ति से नेलसन मंडेला मार्ग तक इनर पास बनाने की मांग की।
2- दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर एयरपोर्ट के लिए रास्ता
- सांसदों ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर एक नया रूट एयरपोर्ट जाने के लिए बनाने की मांग की।
3- UVR 2 से ट्रोनिका सिटी तक एक्सप्रेसवे
- दिल्ली के उत्तरी हिस्से में एक नया एक्सप्रेसवे बनाने की मांग की है, जो UVR 2 से ट्रोनिका सिटी तक जाएगा।
4- देहरादून एक्सप्रेसवे से नोएडा के लिए UVR-2 बनाने का प्रस्ताव
- सांसदों ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से नोएडा जाने के लिए एक और एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव रखा।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की घोषणाओं के जवाब में बीजेपी भी अब दिल्लीवालों के लिए कई घोषणा करेगी। एक तरह से आज इसकी शुरुआत हुई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फरवरी माह में तारीख के ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। वर्तमान में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रमुख राजनीतिक दलों में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) शामिल हैं। इन चुनावों में दिल्ली के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, रोजगार और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे होते हैं।
ये भी पढ़ें-
किसानों को नए साल के पहले दिन ही मिला तोहफा, एकमुश्त विशेष पैकेज को कैबिनेट ने मंजूरी दी
जलना में भीषण सड़क हादसा, कार के खड़े ट्रक से टकराने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल