Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Beating Retreat Ceremony 2025: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों के इस्तेमाल से बचें

Beating Retreat Ceremony 2025: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों के इस्तेमाल से बचें

दिल्ली में 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। ऐसे में कुछ रास्तों पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 29, 2025 11:57 IST, Updated : Jan 29, 2025 11:57 IST
Beating Retreat Ceremony 2025 Delhi Police issued traffic advisory avoid using these routes
Image Source : PTI दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 29 जनवरी 2025 को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। चूंकि यह समारोह संसद भवन से सटे विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा, इसलिए रायसीना रोड और कर्तव्य पथ जैसी आसपास की सड़कें नियमित यातायात के लिए बंद रहेंगी। दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक रफी मार्ग, गोल्डन मस्जिद से कृषि भवन, रायसीना रोड से कृषि भवन से विजय चौक, डलहौजी रोड से विजय चौक से सी-हेक्सागन तक राजपथ पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद के आसपास बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों को विजय चौक और नई दिल्ली क्षेत्र के आसपास वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की सलाह दी गई है। बता दें कि इससे पहले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के अवसर पर कर्तव्य पथ के आसपास की सड़कों को बंद किया गया था। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया था। ऐसे में अगर आप ट्रैफिक में फंसने से बचना चाहते हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की यातायात परामर्श का पालन करें।

इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

  • सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन को जोड़ने वाला रफी मार्ग
  • कृषि भवन से लेकर विजय चौक क बीच रायसेना रोड
  • विजय चौक की तरफ जाने वाली सड़क दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, सुनहरी मस्जिद बंद रहेगी।
  • विजय चौक और सी हेक्सागन से जोड़ने वाला कर्तव्यपथ बंद रहेगा।
  • वहीं वैकल्पिक रूट के तौर पर यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिटो रोड के इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement