
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 29 जनवरी 2025 को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। चूंकि यह समारोह संसद भवन से सटे विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा, इसलिए रायसीना रोड और कर्तव्य पथ जैसी आसपास की सड़कें नियमित यातायात के लिए बंद रहेंगी। दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक रफी मार्ग, गोल्डन मस्जिद से कृषि भवन, रायसीना रोड से कृषि भवन से विजय चौक, डलहौजी रोड से विजय चौक से सी-हेक्सागन तक राजपथ पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद के आसपास बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों को विजय चौक और नई दिल्ली क्षेत्र के आसपास वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की सलाह दी गई है। बता दें कि इससे पहले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के अवसर पर कर्तव्य पथ के आसपास की सड़कों को बंद किया गया था। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया था। ऐसे में अगर आप ट्रैफिक में फंसने से बचना चाहते हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की यातायात परामर्श का पालन करें।
इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित
- सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन को जोड़ने वाला रफी मार्ग
- कृषि भवन से लेकर विजय चौक क बीच रायसेना रोड
- विजय चौक की तरफ जाने वाली सड़क दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, सुनहरी मस्जिद बंद रहेगी।
- विजय चौक और सी हेक्सागन से जोड़ने वाला कर्तव्यपथ बंद रहेगा।
- वहीं वैकल्पिक रूट के तौर पर यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिटो रोड के इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।