Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में अब कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, बारिश के बाद कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

दिल्ली में अब कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, बारिश के बाद कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

दिल्ली में कल बारिश होने के आसार हैं और उसके बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि नौ दिसंबर के बाद शीतलहर शुरू हो सकती है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 08, 2024 14:38 IST, Updated : Dec 08, 2024 14:38 IST
delhi cold weather
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह ठंड रही और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जो सुबह 9 बजे 276 का स्तर दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम तापमान में 02 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। 

शीतलहर का अलर्ट जारी

IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "हमारा अनुमान है कि 8 और 9 दिंसबर को हिमालय में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों पंजाब और हरियाणा में हल्की वर्षा होने की पूरी संभावना है। दिल्ली NCR में भी आज कहीं न कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, नौ दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ जैसे आगे निकलेगा उसके बाद उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति आ सकती है। हमारा अनुमान है कि सबसे पहले तापमान राजस्थान में गिरेगा। उसके बाद 10 दिसंबर से तापमान में गिरावट शुरु होगी जिसके साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।"

शाम और रात में धुंध छायी रहेगी

मौसम एजेंसी ने आगे भविष्यवाणी की है कि दिन के दौरान “आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है। मुख्य सतही हवा सुबह के समय 10 किमी प्रति घंटे से कम गति के साथ दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की संभावना है। क्षेत्र में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना सबसे अधिक है और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना कम है। इसके बाद दोपहर के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। इसके बाद यह शाम और रात के दौरान दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध छाने की संभावना है। ”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement