Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के 4 सदस्य दबोचे गए, शादी समारोह में ऐसे करते थे खेला

'बैंड बाजा बारात' गिरोह के 4 सदस्य दबोचे गए, शादी समारोह में ऐसे करते थे खेला

पुलिस ने घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग शादी समारोह को निशाना बनाता है और वहां से कैश और महंगी चीजें गायब करता है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 22, 2024 7:17 IST, Updated : Nov 22, 2024 7:17 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा के पास से पुलिस ने 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले के बारे में जानकारी दी है। जिस वक्त पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया उस वक्त भी ये एक शादी को निशाना बनाने की तैयारी में लगे हुए थे। बैंड बाजा बारात गिरोह के सदस्य शादियों के सीजन में एक्टिव होते हैं और किसी बड़ी शादी को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

ऐसे करते हैं बड़ी चोरी

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा के करीब घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से राजकुमार उर्फ ​​राजू (50), सुमित (30), मोहित (19) और करण (30) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी चोर बैंड बाजा बारात गिरोह के हैं। इस गिरोह के सदस्य दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में शादियों के सीजन के दौरान सक्रिय रहते हैं। गिरोह के लोग पहले किसी पॉश इलाकों में होने वाली शादी के बारे में पता करते हैं। फिर बच्चों या महिलाओं का इस्तेमाल करके वहां पहुंचकर नकदी और आभूषणों से भरे बैग उड़ा लेते थे।

राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं

पुलिस ने बताया है कि बाजा बारात गिरोह के सदस्यों में अधिकतर लोग मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। बुधवार को गिरफ्तार हुए चार लोग भी राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ये क्षेत्र देश के विभिन्न हिस्सों में शादी समारोह में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले संगठित अपराध गिरोहों को युवा रंगरूटों की आपूर्ति करने के लिए कुख्यात माना जाता है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- BJP ने केजरीवाल से पूछा 'शीश महल' में लग्जरी सामानों का सच, AAP ने दिया ऐसा जवाब

दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement