Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Atishi slams Delhi LG: ‘शायद दिल्ली में नए आए हैं’, LG वीके सक्सेना पर आतिशी ने क्यों साधा निशाना

Atishi slams Delhi LG: ‘शायद दिल्ली में नए आए हैं’, LG वीके सक्सेना पर आतिशी ने क्यों साधा निशाना

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में एक संवैधानिक व्यवस्था है, उस संवैधानिक व्यवस्था के तहत एलजी को साफ तौर पर 3 जिम्मेदारियां दी गई हैं।

Reported by: Sanjay Sah @sanjaysah_india
Published : June 01, 2022 18:11 IST
Atishi Vs Delhi LG, delhi news, delhi l-g vinai kumar saxena, vinai kumar Saxena
Image Source : FILE Atishi and Delhi LG VK Saxena.

Highlights

  • एलजी वीके सक्सेना ने 30 मई को जल बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी।
  • आतिशी ने कहा कि एलजी साहब को लैंड, कानून व्यवस्था और पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है।
  • AAP नेता ने कहा कि एलजी संवैधानिक व्यवस्था के साथ किसी भी फेरबदल करने की कोशिश न करें।

Atishi slams Delhi LG: दिल्ली की केजरीवाल सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच एक बार फिर टकराव शुरू हो गया है। एलजी वीके सक्सेना  (LG VK Saxena) के द्वारा 30 मई को जल बोर्ड के अधिकारियों की बुलाई गई मीटिंग पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (Atishi) ने कड़ी आपत्ति जताई है। आतिशी ने कहा है कि संविधान में एलजी को जो अधिकार प्राप्त है उस संवैधानिक व्यवस्था में फेरबदल करने की कोशिश न करेंI उन्होंने कहा, ‘30 मई को एलजी ने दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों की मीटिंग बुलाई और अलग-अलग मुद्दों पर अधिकारियों को आदेश और निर्देश दिए।’

‘एलजी शायद दिल्ली में नए आए हैं’

आतिशी ने आगे कहा, ‘मैं एलजी साहब (Delhi LG) से बताना चाहती हूं कि शायद दिल्ली में नए आए हैं, इसलिए उन्हें शायद दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का पूरा ज्ञान न हो। दिल्ली में एक संवैधानिक व्यवस्था है, उस संवैधानिक व्यवस्था के तहत एलजी को साफ तौर पर 3 जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिसमें लैंड, कानून व्यवस्था और पुलिस की व्यवस्था शामिल हैं। यह स्पष्ट तौर पर देश के संविधान में लिखा हुआ है। एमसीडी का नया कानून पास हुआ है तो एमसीडी भी अभी सीधे केंद्र सरकार के नियंत्रण में है। इसके हिसाब से एमसीडी भी एलजी के अधीन हैI’

‘सिर्फ दिल्ली के लोगों का नुकसान होगा’
आतिशी ने आगे कहा, ‘जो मुद्दे दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधीन हैं, उन विभागों को एलजी साहब मीटिंग के लिए बुलाते हैं,  अधिकारियों को आदेश देते हैं तो वह दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैंI  दिल्ली कैसे चलेगी? एक तरफ इन अफसरों को एलजी साहब बुलाएंगे कुछ आदेश देंगे, सरकार कुछ और आदेश देगी तो अफसरों को आदेश का पालन करने को लेकर परेशानी रहेगी। अगर दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ा जाता है या व्यवस्था के साथ फेरबदल किया जाता है तो पूरी दिल्ली में व्यवस्था खराब हो जाएगी और इसका नुकसान सिर्फ दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ेगा।’

‘दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों पर ध्यान दें’
AAP नेता ने कहा कि मेरा एलजी साहब से निवेदन है कि आपके पास कानून व्यवस्था है, पुलिस है, एमसीडी भी है, और इन मुद्दों पर दिल्ली के पास बड़ी-बड़ी समस्याएं हैंI आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली में कूड़े के 3 बड़े-बड़े पहाड़ हैं। अगर कोई समस्या सुधारना चाहते हैं तो 3 कूड़े के पहाड़ों की समस्या सुलझाएं। पूरी दिल्ली में अगर एलजी साहब घूमेंगे तो दिख जाएगा कि दिल्ली में गंदगी एक बड़ी समस्या है, और कहीं पर भी ठीक से साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। एमसीडी पिछले 15 साल से नाकाम है।’

‘अगर कोई समस्या सुलझानी है तो...’
आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था भी एक बड़ी समस्या है। दिल्ली की महिलाएं अंधेरा होने पर घर से बाहर निकलने में डरती है, इसलिए मेरा अनुरोध है कि अगर कोई समस्या सुलझानी है तो दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा सुलझाएंI  दिल्ली में कानून व्यवस्था और पुलिस सुधरती है तो दिल्ली के लोगों का  भी बड़ा लाभ होगाI  मेरा अनुरोध है कि संवैधानिक व्यवस्था के साथ किसी भी फेरबदल करने की कोशिश न करें। संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न करें।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement