Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. "नई दिल्ली में 10% नए वोट जोड़े जा रहे", आतिशी ने बीजेपी पर वोट घोटाले का लगाया आरोप

"नई दिल्ली में 10% नए वोट जोड़े जा रहे", आतिशी ने बीजेपी पर वोट घोटाले का लगाया आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी वोट घोटाला कर रही है।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Malaika Imam Published : Jan 06, 2025 14:21 IST, Updated : Jan 06, 2025 15:03 IST
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
Image Source : PTI दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी वोट घोटाला कर रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट में वोटों का बड़ा घोटाला हो रहा है। नई दिल्ली विधानसभा में 10% नए वोट जोड़े जा रहे हैं। नई वोटर लिस्ट से रिजल्ट बदल जाएगा।

"गलत तरीके से वोट काटने की साजिश"

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग के बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सूची का संशोधन कर रहे थे, तब क्यों वोटर बदलने का काम नहीं किया गया। अतिशी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि गलत तरीके से वोट काटने की साजिश चल रही है। सीएम अतिशी ने कहा, "यह स्पष्ट है कि एक साजिश के तहत वोट काटने और जोड़ने का काम हो रहा है। 10% वोटों को जोड़ने और 5% वोटों को हटाने का काम चल रहा है और यह पूरी प्रक्रिया गलत तरीके से की जा रही है।"

अभी तक जांच शुरू क्यों नहीं हुई?

उन्होंने कहा, "जब सबूत सबके सामने हैं, तो चुनाव आयोग ने अभी तक कोई जांच क्यों नहीं शुरू की है? मैंने कल मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमें नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे मतदाता धोखाधड़ी का विवरण दिया गया है। मतदाताओं के नाम हटाने और जोड़ने की यह प्रक्रिया बंद होनी चाहिए।"

"रिजल्ट में हेरफेर हो जाएगा"

आतिशी ने कहा, "हर चुनाव में पहले समरी रिवीजन होता है, 29 नवंबर तक ये चला। इसी रिवीजन के बाद नई दिल्ली में हजारों आवेदन वोटर को जोड़ने और हटाना के आ गए। 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10 हजार वोटर जोड़ने का आवेदन आ गया। वो भी उस विधानसभा में जहां सिर्फ 1 लाख वोटर हैं। यानी 10% वोटर जोड़े जा रहे हैं। इससे तो सारे रिजल्ट में हेरफेर हो जाएगा। उन्होंने कहा, "29 अक्टूबर से 2 जनवरी के बीच 6 हजार से अधिक वोट डिलीट करने के लिए आवेदन आया। इसका मतलब गलत तरीके से वोटर्स का नाम हटाया जा रहा है।

"चुनाव आयोग के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद"

उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब 84 लोग जिन्होंने वोट्स हटाने का आवेदन दिया। उनको चुनाव आयोग ने बुलाया, तो इन लोगों ने साफ कहा कि हमने एक भी आवेदन नहीं दिया। इसका सीधा मतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा में बड़ी तादाद में फ्रॉड किया जा रहा है। इस पूरे मामले में चुनाव आयोग के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है। इनमें अब तक कोई जांच के आदेश नहीं दिए हैं। इस बारे देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है, जिसमे सारा डिटेल दिया है।"

ये भी पढ़ें-

बेंगलुरु के एक मकान में पति-पत्नी और बच्चों के मिले शव, 2 साल की एक मासूम भी शामिल

Punjab Bus Strike: पंजाब में सरकारी बसों की सेवाएं ठप, तीन दिवसीय हड़ताल पर कर्मचारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement