दिल्ली के अशोक विहार इलाके में बंद पड़े एक MCD स्कूल कॉम्प्लेक्स में रेप की खबर सामने आई है। आरोप हैं कि स्कूल परिसर में लूटपाट के दौरान बलात्कार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने रेप और लूट की एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजनों का मानना है कि इस वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। जो शिकायत दिल्ली पुलिस को मिली है उसके मुताबिक पीड़ित के माता पिता अशोक विहार के एक एमसीडी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर मजदूरी का काम करते हैं।
लूट के बाद मजदूर की 16 साल की लड़की से रेप
शिकायत में बताया गया है कि एमसीडी स्कूल में कुछ दिनों से काम बंद था, लेकिन पीड़ित परिवार वहीं रह रहा था। मंगलवार के दिन पीड़ित के माता पिता कहीं दूसरी जगह मजदूरी पर गए थे। वे घर में 16 साल की पीड़िता और 18 साल की उसकी बड़ी बहन को छोड़कर गए थे। आरोप है कि दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे एक लड़का घर में जबरन घुसा। लड़के ने पहले तो लूटपाट की फिर रसोई में रखा चाकू उठाया और डराकर छोटी बहन के साथ रेप किया।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को तलाश किया जा रहा है। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में किसी तरह के जबरन घर में घुसने के सबूत नहीं मिले हैं। इस मामले की पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-