Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के छात्रों के लिए कही बड़ी बात

केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के छात्रों के लिए कही बड़ी बात

आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट देने की मांग की है।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Amar Deep Published : Jan 17, 2025 10:45 am IST, Updated : Jan 17, 2025 11:03 am IST
केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इससे ठीक पहले अब आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट देने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।

मेट्रो के किराए में आधी छूट देने की मांग

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने उन्होंने लिखा है, 'मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं।'

केंद्र और राज्य सरकार का बराबर हिस्सा

केजरीवाल ने अपने पत्र में आगे लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।'

केजरीवाल

बसों में जल्द मुफ्त यात्रा का कर सकते हैं ऐलान

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की इस चिट्ठी के बाद दिल्ली की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू होने वाला है। इस बीच यह भी माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जल्द ही अरविंद केजरीवाल छात्रों को बस में मुफ्त यात्रा का ऐलान कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 

Coldplay concert: मुंबई-अहमदाबाद के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें टाइमिंग

महाकुंभ में बड़ी लापरवाही! श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी, तीन के खिलाफ FIR दर्ज; जानें मामला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement