Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना 'बेलगाम'! अगले हफ्ते अमित शाह से मिल सकते हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना 'बेलगाम'! अगले हफ्ते अमित शाह से मिल सकते हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में अतिरिक्त बेड के आग्रह को लेकर अगले सप्ताह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 14, 2020 20:09 IST
दिल्ली में कोरोना 'बेलगाम'! अगले हफ्ते अमित शाह से मिल सकते हैं अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना 'बेलगाम'! अगले हफ्ते अमित शाह से मिल सकते हैं अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में अतिरिक्त बेड के आग्रह को लेकर अगले सप्ताह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान केजरीवाल अतिरिक्त बेड के साथ ही प्रदूषण नियंत्रित करने में दूसरे राज्यों का सहयोग सुनिश्चित करने समेत कई अन्य कदमों का आग्रह कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार दिवाली के बाद भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी तथा मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतने जैसे कोविड-19 रोकथाम संबंधी ऐहतियाती कदम उठा सकती है। 

दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है और अब पॉजिटिव केस बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार-शुक्रवार को 7,802 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए जबकि 91 और मरीजों की मौत हो गई।

इस दौरान दिल्ली में 6,498 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शुक्रवार तक दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 4,74,830 हो गए थे, जिसमें 4,23,078 रिकवर और 7,423 मौतें शामिल हैं। फिलहाल, दिल्ली में सक्रिय मामले 44,329 हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement