दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी द्वारा एक पोस्टर सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किया गया है। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों के नेताओं की तस्वीर को लगाते हुए लिखा, 'एक तरफ निकम्मों की कतार, दूसरी ओर अकेला खड़ा ईमानदार।' इस तस्वीर पर अब एआईएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने बयान देते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
शोएब जमई ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
शोएब जमई ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'निकम्मों की कतार कौन है मैं बताता हूं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन ये सब तिहाड़ जेल की खिचड़ी खाकर आए हैं। किसी क्रांतिकारी काम के लिए ये अंदर नहीं गए। बल्कि भ्रष्टाचार, शराबखाने खोलने और करोड़ों रुपये डकारने के आरोप में अंदर गए। दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी हैं, जिन्होंने हैदराबाद में विकास कार्य किए। उनके उपर कौन से भ्रष्टाचार के आरोप हैं, कुछ भी नहीं। कौन है निकम्मा, किसकी है निकम्मों की कतार। निकम्मों की कतार में आम आदमी पार्टी के आधे नेता तो लाइन में लगे हैं।'
केजरीवाल सरकार को शोएब जमई ने बताया निकम्मा
उन्होंने आगे कहा, 'तुम्हारे निकम्मेपन की वजह से दिल्ली का यह हाल है कि दिल्ली गैस चेंबर बन गया। अरविंद केजरीवाल तुम्हारे निकम्मेपन की वजह से दिल्ली की बेटियां सुरक्षित नहीं है। आपके निकम्मेपन की वजह से दिल्ली के अंदर सड़के टूटी पड़ी हैं और अवसंरचना खत्म हो गया है। आपके निकम्मेपन की वजह से मुसलमान बस्तियों में गंदगी का ढेर पड़ा है। अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से वक्फ बोर्ड की जमीनें दिल्ली के अंदर लूट ली गई। अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से शाही ईदगाह की जमीनों को लूट ली गई। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बोलने से पहले जुबान संभाल के रखिएगा। हैदराबाद जाकर देख लीजिए कि वहां कितना काम किया जाता है। इसलिए तुलना बिल्कुल भी नहीं हो सकता। जनता इस बार अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन का जवाब दिल्ली की जनता देगी।'