Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली की महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपये

दिल्ली की महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपये

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली की जनता के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं। दोनों घोषणाएं महिलाओं के लिए हैं। मैंने वादा किया था कि मैं हर महिला को 1,000 रुपये दूंगा। यह प्रस्ताव पारित हो गया।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 12, 2024 13:38 IST, Updated : Dec 12, 2024 14:15 IST
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
Image Source : X@AAMAADMIPARTY आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं। दोनों दिल्ली की महिलाओं के लिए हैं। मैंने वादा किया था कि हर महिला के अकाउंट में 1000 रुपये देंगे। दिल्ली की कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है। ये योजना दिल्ली में लागू हो गयी है। 

चुनाव बाद सरकार देगी 2100 रुपये

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अब महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं के अकाउंट में पैसे आने लगेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को चुनाव के बाद 2100 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। कल से 2100 रुपये प्रति माह के लिए पंजीकरण शुरू होगा। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने माना कि इस योजना का लाभ महिलाओं को अभी नहीं मिलेगा। चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सरकार बनती है तो पैसे मिलेंगे।  

महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि पैसे कहां से आएंगे। फ्री बिजली जब मैं दे रहा था तो वे तब भी यही कहते थे। मैं जो बोलता हूं वो करता हूं। योजना लागू कर दिया लेकिन चुनाव के बाद अकाउंट में पैसे आएंगे। केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन चालू होगा। ये रजिस्ट्रेशन 1000 रुपये का नहीं बल्कि 2100 रुपये लिए होगा। चुनाव के बाद आपके एकाउंट में 1000 रुपये नहीं बल्कि 2100 रुपये आएंगे। चुनाव जीतने बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपये भेजे जाएंगे। बीजेपी वाले पूछे तो बता देना कि मेरा भाई जादूगर है। एक छड़ी घुमाएगा और पैसा ले आएगा।

जेल जाने से योजना लागू करने में देरी हुई

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मार्च में इस योजना की घोषणा की थी। सोच रहा था कि अप्रैल-मई में इसे लागू कर देंगे लेकिन मुझे जेल में भेज दिया। इसलिए देर  हो गयी। लोग कहते हैं कि इस इस योजना से दिल्ली की सरकार पर बोझ पड़ेगा। लेकिन मुझे लगता है कि इससे  बरकत होगी। महिलाओं का आशीर्वाद मिलेगा।

गोपाल राय ने कही ये बात

दिल्ली सरकार की 'महिला सम्मान योजना' पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह महिलाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा है। दिल्ली में इसे मार्च में बजट में पास किया गया था लेकिन इसे रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया गया। इसे रोकने के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आज हमें एक बड़ी सफलता मिली जब कैबिनेट ने इस योजना को दिल्ली में लागू कर दिया। गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है लेकिन वे मुफ्त बिजली नहीं देते, हम देते हैं। वे मुफ्त पानी नहीं देते, हम देते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement