Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'मैं बनिया हूं और गणित भी जानता हूं...', चुनावी जनसभा में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?

'मैं बनिया हूं और गणित भी जानता हूं...', चुनावी जनसभा में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। उन्होंने एक चुनावी जनसभा में अपनी जाति बताई और कहा कि उन्हें गणित भी बहुत अच्छे से आती है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 27, 2025 22:44 IST, Updated : Jan 28, 2025 6:30 IST
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
Image Source : FILE PHOTO आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के महज 10 दिन शेष बचे हैं। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होनी है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सामवार को जनसभाओं में अपनी जाति का जिक्र किया है। अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में बोलते हुए कहा कि वह ‘बनिया’ हैं और जानते हैं कि उन्होंने जिन कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया हैं, उनके लिए धन का प्रबंध कैसे करना है। 

मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा पर बोले अरविंद केजरीवा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पालम, मटियाला और बिजवासन में जनसभाओं को संबोधित किया। अपनी सभाओं के दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के शासन मॉडल के बारे में बात की तथा मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा समेत कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सवालों और आलोचनाओं का जवाब दिया। 

गणित जानता हूं, पैसे का इंतजाम कर दूंगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने पालम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में कहा, ‘वे (बीजेपी) पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा। मैं एक बनिया हूं। मैं जानता हूं कि संसाधनों का प्रबंधन कैसे करना है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं गणित जानता हूं और मैं इसका (पैसे का) इंतजाम कर लूंगा।’ केजरीवाल ने दावा किया, ‘AAP आम लोगों की पार्टी है, जबकि भाजपा अमीर लोगों की पार्टी है।’ 

दिल्ली में मुफ्त की सेवाएं बंद कर देगी बीजेपी

आम आदमी पार्टी ने पालम से बीजेपी के कुलदीप सोलंकी और कांग्रेस के मांगे राम सोलंकी के खिलाफ जोगिंदर सोलंकी को मैदान में उतारा है। केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा ने कहा है कि वह सरकारी स्कूल, बिजली और बस यात्रा जैसी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देगी। यह आपको तय करना है कि आप स्कूल बनाने वाली ‘आप’ को चाहते हैं या उन्हें बंद कर देने वाली भाजपा को।’बह

BJP के आते ही मुफ्त बस यात्रा भी हो जाएगी खत्म

केजरीवाल ने मटियाला और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसभाओं को संबोधित किया। मटियाला में उन्होंने अपने दावों को दोहराया कि भाजपा महिलाओं के लिए मुफ्त बिजली और मुफ्त बस यात्रा को खत्म कर देगी। मटियाला में आप के सुमेश शौकीन विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव 

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हैं। मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता में आने की कोशिश में लगी है जबकि भाजपा 25 साल बाद फिर सत्ता हासिल करने की आस लगाई हुई है। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement