Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में अब रोजाना 20 से 24 हजार लोगों की Coronavirus जांच की जा रही है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में अब रोजाना 20 से 24 हजार लोगों की Coronavirus जांच की जा रही है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही तेजी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मौजूदा समय में कोविड-19 के लिए 15,000 बिस्तर हैं और इनमें से सिर्फ 5,100 पर मरीज भर्ती हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 06, 2020 12:47 IST
Arvind Kejriwal press conference on Delhi coronavirus- India TV Hindi
Image Source : ANI Arvind Kejriwal press conference on Delhi coronavirus

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही तेजी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मौजूदा समय में कोविड-19 के लिए 15,000 बिस्तर हैं और इनमें से सिर्फ 5,100 पर मरीज भर्ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में अब रोजाना 20 से 24 हजार लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की।

Related Stories

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने वोलों को कोई दिक्कत नहीं होगी, उन्हें सरकार की ओर से सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अबतक कई लोगों ने प्लाज्मा दिया है। उन्होंने खुद लोगों से बात की है और लोग प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ लोगों से बात की, उन्होंने इसकी फोन रिकॉर्डिंग भी सुनवाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जून के महीने में सौ में से 35 लोग कोरोना के मरीज होते थे, अब सिर्फ 11 लोग मरीज हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की ओर से ऑक्सीमीटर पहुंचाया जा रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज दिल्ली में 55-60 मौतें हो रही हैं लेकिन पहले के मुकाबले ये संख्या आधी हो गई है। दिल्ली सीएम ने कहा कि जबतक कोरोना की वैक्सीन नहीं आएगी, तबतक इसका इलाज नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement