नई दिल्ली। देश की राजधान दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह प्रदूषण है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में और भी वजहों से कोरोना बढ़ा है लेकिन सबसे बड़ी वजह प्रदूषण ही है। केजरीवाल शुक्रवार को पराली को बायो डीकंपोज करने के लिए किए गए परीक्षण की सफलता को लेकर सबोंधित कर रहे थे और उन्होंने बताया कि पराली को डीकंपोज करने का यह परीक्षण सफल रहा है जिस वजह से दिल्ली में पराली नहीं जली है और प्रदूषण नहीं हुआ है।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पराली को खाद में बदलने के लिए कृषि संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों ने जो घोल तैयार किया है उसे दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लगभग सारे खेतों के अंदर छिड़का है, अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लगभग 2000 एकड़ में घोल का छिड़काव किया गया है और 24 गावों से आई रिपोर्ट के मुताबिक खेतों में 70-95 प्रतिशत तक डंठल खाद में बदल चुके हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि खेतों में पराली के जलाए जाने से हर साल प्रदूषण की जो समस्या पैदा होती थी उसका समाधान पूसा के वैज्ञानिकों ने कर दिया है और अब राज्य सरकारों की बारी है कि वे इस घोल को अपने राज्य में किसानों को दें ताकि किसान खेतों में पराली को नहीं जलाएं।