Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. तिहाड़ जेल सुप्रिटेंडेंट को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी- 'जेल प्रशासन के दोनों बयान झूठे, मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं'

तिहाड़ जेल सुप्रिटेंडेंट को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी- 'जेल प्रशासन के दोनों बयान झूठे, मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं'

केजरीवाल ने लिखा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन के दोनों बयान झूठे हैं। उनका सुगर लेवल दिन में तीन बार बहुत ऊपर जा रहा है। तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Shakti Singh Updated on: April 22, 2024 14:33 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को झूठा बताया है

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुप्रिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि तिहाड़ जेल का प्रशासन दबाव में आकर झूठ बोल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। केजरीवाल ने यह भी लिखा है कि डॉक्टरों ने उनके सुगर लेवल को लेकर कभी भी यह नहीं कहा है कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने लिखा "मैंने अखबार में तिहाड़ प्रशासन का बयान पढ़ा। मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ। तिहाड़ के दोनों बयान झूठे हैं। आपने झूठ कहा कि मैंने कभी इन्सुलिन की मांग नहीं की। मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं। मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाया बताया कि दिन में तीन बार शुगर बहुत हाई (250 से 320 के बीच) जा रही है। AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा चिंता की कोई बात नहीं। AIIMS के डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और देखकर बताएंगे। तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है।"

तिहाड़ जेल प्रशासन ने क्या कहा था?

तिहाड़ जेल की तरफ से LG को दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि केजरीवाल को इन्सुलिन की जरूरत नहीं है। RML के डॉक्टर की निगरानी में केजरीवाल को ओरल मेडिसिन दी जा रही हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल का शुगर लेवल कभी भी 300 या 300 के पार नहीं पहुंचा है। केजरीवाल का अधिकतम शुगर लेबल सिर्फ एक दिन 280 पहुंचा था।' 12 अप्रैल को केजरीवाल का शुगर लेवल 280 था। 18 अप्रैल को केजरीवाल का शुगर लेवल 167 था।

हेल्थ रिपोर्ट में क्या?

तिहाड़ जेल प्रशासन ने LG को केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट दी थी। इसमें लिखा गया कि केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले ही इंन्सुलिन लेना बंद कर दिया था। तेलंगाना के किसी डॉक्टर से केजरीवाल अपना इलाज करा रहे थे। केजरीवाल डायबिटीज के लिए सिर्फ एक दवा खा रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया कि डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कहा है कि केजरीवाल को इंन्सुलिन की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी बेवजह केजरीवाल की सेहत पर भ्रम फैला रही है।

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव 2024: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, कन्नौज से तेज प्रताप होंगे उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024: अजित पवार की पार्टी NCP ने जारी किया मेनिफेस्टो, इन मुद्दों पर फोकस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement