Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार उठा रही है कदम, गोपाल राय ने दी जानकारी

दिल्ली-NCR में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार उठा रही है कदम, गोपाल राय ने दी जानकारी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उठाए गए कदमों के चलते पिछले चार वर्षों में शहर में 'अच्छे' एवं 'मध्यम' वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले दिनों की संख्या बढ़ी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 05, 2022 19:06 IST
Gopal Rai
Image Source : PTI Gopal Rai

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों और विशेषज्ञों की बैठक बुलाने का आग्रह किया ताकि इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए संयुक्त योजना बनायी जा सके। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उठाए गए कदमों के चलते पिछले चार वर्षों में शहर में 'अच्छे' एवं 'मध्यम' वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले दिनों की संख्या बढ़ी है जबकि 'खराब' वायु गुणवत्ता के दिनों में कमी आयी है। 

दिल्ली में वायु प्रदूषण से परेशान हैं लोग-

सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरनमेंट(सीएसई) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राय ने कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में स्थानीय कारकों का योगदान 31 फीसदी है, जबकि बाकी के लिए बाहरी कारक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सभी एनसीआर राज्यों को मिलकर काम करना होगा।'

राय ने कहा कि उन्होंने सात नवंबर, 11 नवंबर और तीन दिसंबर को भी एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाने का आपसे (भूपेंद्र यादव) आग्रह किया था और एक बार फिर ऐसा ही अनुरोध कर रहा हूं। गौरतलब है कि सोमवार को यादव ने लोकसभा में कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण में कमी लाने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल सरकार की है। 

गोपाल राय ने दिया जवाब-

वह दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह के एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार पर प्रदूषण की समस्या से निपटने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए 14 सूत्री ग्रीष्मकालीन कार्य योजना तैयार करेगी। 

उन्होंने कहा था कि यह योजना खुले में कचरा जलाने, लैंडफिल स्थलों पर आग लगाने, सड़क के किनारे हरित आवरण बढ़ाने, जलाशयों का कायाकल्प, पार्क, पौधारोपण निगरानी, एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने, इको-वेस्ट पार्क के विकास और शहरी खेती पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

राय ने कहा था, ‘हमने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सर्दियों की तरह ही ग्रीष्मकालीन कार्य योजना तैयार करने का फैसला किया है। संबंधित एजेंसियों को 11 अप्रैल तक अपनी-अपनी योजना तैयार करने को कहा गया है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement