Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार अब मजदूरों पर हुई मेहरबान, डीटीसी बस में फ्री सफर, मकान व बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने का ऐलान

दिल्ली सरकार अब मजदूरों पर हुई मेहरबान, डीटीसी बस में फ्री सफर, मकान व बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने का ऐलान

दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार अब मजदूरों को डीटीसी बस में फ्री सफर, मकान व बच्चों को फ्री कोचिंग मुहैया कराएगी। दिल्ली सरकार के इस योजना से दिल्ली के लाखों मजदूरों के फायदा मिलेगा।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: April 24, 2023 23:01 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार (Delhi government) ने मजदूरों (labourers) के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने मजदूरों को डीटीसी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा के लिए सालाना पास देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मजदूरों के बच्चों को फ्री में कोचिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए डीटीसी की बसों में यात्रा मुफ्त घोषणा किया था। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संबंधित विभागों को दिल्ली में सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को फ्री डीटीसी पास देने के लिए तरीका खोजने का आदेश दिया था।

अधिकारियों के साथ की बैठक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में केजरीवाल ने अधिकारियों को मजदूरों के लिए मकान व हॉस्टल (आश्रयस्थलों) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया कि ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज श्रम विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने विभाग को आदेश दिया कि सरकारी सुविधाओं और योजनाओं को दिल्ली में पंजीकृत सभी 13 लाख श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए काम हो।’ 

13.4 लाख मजदूर रजिस्टर्ड 

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अभी 13.4 लाख रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर हैं। सीएम ने इससे पहले श्रम विभाग के साथ एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इन मजदूरों के जीवन और कल्याण में सुधार लाने के उद्देश्य से कई उपायों की पहचान की थी।

सीएम ऑफिस ने दी जानकारी

दिल्ली के सीएम ऑफिस ने बताया कि ‘बैठक में कई बिंदुओं पर फैसले किए गए हैं। जिनमें सभी मजदूरों को बसों में मुफ्त सफर के लिए सालाना डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) पास दिए जाएं। मजदूरों के रहने के लिए मकान और हॉस्टल की व्यवस्था की जाए। सभी मजदूरों के बच्चों के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था हो। इसके अतिरिक्त सभी मजदूरों को टूलकिट भी दिए जाएंगे। साथ ही बड़े लेवल पर उनके लिए ‘स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ चलाए जाएंगे। इन सब के अलावा सभी मजदूरों को ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) और ग्रुप इंश्योरेंस दिए जाएंगे।’

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ तो शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, 2 लोग गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement