Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Arvind Kejriwal: "CBI और ED के जरिए परेशान करने के बजाय कुछ अच्छे काम करे सरकार", केजरीवाल ने कुछ यूं दी केंद्र को नसीहत

Arvind Kejriwal: "CBI और ED के जरिए परेशान करने के बजाय कुछ अच्छे काम करे सरकार", केजरीवाल ने कुछ यूं दी केंद्र को नसीहत

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि CBI और ED के जरिए हर किसी को ‘परेशान’ करने के बजाय उसे देश की प्रगति के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहिए।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 16, 2022 18:35 IST, Updated : Sep 16, 2022 18:35 IST
Delhi CM Arvind Kejriwal(File Photo)
Image Source : PTI Delhi CM Arvind Kejriwal(File Photo)

Highlights

  • सीबीआई ने कहा कि यह एक करोड़ रुपये का घोटाला है: केजरीवाल
  • "बीजेपी के एक नेता ने कहा कि यह 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला है"
  • "मैं यह नहीं समझ पाया हूं कि यह शराब घोटाला क्या है"

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए शुक्रवार को कहा कि CBI और ED के जरिए हर किसी को ‘परेशान’ करने के बजाय उसे देश की प्रगति के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहिए। साथ ही केजरीवाल ने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शराब घोटाला आखिर क्या माजरा है। उनकी यह टिप्पणी दिल्ली में AAP सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में देश भर में 40 स्थानों पर ईडी की छापेमारी के बाद आई है। 

'दिल्ली का बजट 70,000 करोड़ रुपये है'

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज की तारीख तक मैं यह नहीं समझ पाया हूं कि यह शराब घोटाला क्या है। उनके (भारतीय जनता पार्टी के) एक नेता ने कहा है कि यह 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला है। लेकिन जब दिल्ली का बजट ही 70,000 करोड़ रुपये का है तो यह 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला कैसे हो सकता है? ’’ केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उनके (भाजपा के) एक अन्य नेता ने कहा कि यह 8,000 करोड़ रुपये का घोटाला है, एक अन्य ने कहा कि यह 1,100 करोड़ रुपये का घोटाला है। उपराज्यपाल ने कहा कि यह 144 करोड़ रुपये का घोटाला है, जबकि सीबीआई ने कहा कि यह एक करोड़ रुपये का घोटाला है।’’ 

'ऐसे कैसे करेगा देश प्रगति?'

दिल्ली के सीएम ने कहा कि CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर अपने छापे के दौरान, उनके गांव में 'आप' नेता के लॉकर की तलाशी ली और पूछताछ की, लेकिन नीति में कुछ भी अनियमितता नहीं पाई गई। उन्होंने सवाल किया, ‘‘इसलिए, घोटाला क्या है?’’ मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे दिन-रात सीबीआई और ईडी के साथ लगे रहने के बजाय देश के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहिए। केजरीवाल ने सवाल किया, ‘‘यदि केंद्र कुछ सकारात्मक कार्य नहीं करता है और हर किसी को सीबीआई एवं ईडी के जरिए परेशान कराना तथा डराना जारी रखता है तो देश कैसे प्रगति करेगा?’’ 

केंद्र किसी को भी पकड़ने के लिए स्वतंत्र

केजरीवाल ने कहा कि यदि कुछ गलत किया गया है तो केंद्र किसी को भी पकड़ने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन यदि वह ‘अनावश्यक रूप से’ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल हर किसी को डराने-धमकाने के लिए करता है तो देश की प्रगति बाधित होगी। उन्होंने केंद्र को स्कूल जैसी सकारात्मक चीजों के बारे में बात करने की भी सलाह दी और दावा किया कि उनकी सरकार के 95 प्रतिशत संवाददाता सम्मेलन इस तरह की सकारात्मक चीजों के बारे में हुए हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement