Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. '12वीं तक मुफ्त शिक्षा और फ्री में कोचिंग, विदेश में करें पढ़ाई', दलित समाज के बच्चों के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान

'12वीं तक मुफ्त शिक्षा और फ्री में कोचिंग, विदेश में करें पढ़ाई', दलित समाज के बच्चों के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान

पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दलित समाज के बच्चों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि दलित समाज के बच्चों कक्षा एक से 12वीं तक मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 21, 2024 14:41 IST, Updated : Dec 21, 2024 14:54 IST
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
Image Source : X/AAMAADMIPARTY दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल

बाबा साहेब के सम्मान में दिल्लीवासियों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है। दलित समाज के बच्चों की अब विदेशों में पढ़ाई का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। एक रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए डॉक्टर अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप दी जाएगी।

विदेश में किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे बच्चे

इस स्कॉलरशिप के चलते दलित समाज के बच्चे विदेश में किसी भी यूनिवर्सिटी में लें सकेंगे। उसका सारा खर्च दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी। केजरीवाल ने कहा, 'जैसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण की थी, वैसे ही अब दिल्ली के दलित समाज के बच्चे भी विदेश जाकर बिना किसी खर्च के पढ़ाई कर सकेंगे।' केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का लाभ दलित समाज के सरकारी कर्मचारी भी उठा सकेंगे। वह भी अपने बच्चों को मुफ्त में विदेश पढ़ने भेज सकेंगे।

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग

इसके साथ ही केजीरवाल ने कहा कि दिल्ली में दलित समाज के बच्चों को 12वीं क्लास तक मुफ्त शिक्षा मिलती रहेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग दी जाएगी। ग्रेजुएशन के मेधावियों को पुरस्कार और प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। 

बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा व्यवस्था पर खर्च

इसी रैली में सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने बाबा साहब के सपने को पूरा करते हुए बच्चों को अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने बजट का 25% हिस्सा शिक्षा व्यवस्था पर खर्च किया और तमाम योजनाएं चलाई हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement