Sunday, March 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. वैगनआर में आए और सीधे 'शीशमहल' की पार्किंग में चले गए; केजरीवाल पर बरसे राहुल

वैगनआर में आए और सीधे 'शीशमहल' की पार्किंग में चले गए; केजरीवाल पर बरसे राहुल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के मुखिया ने करोड़ों रुपये का घर बनाया, भ्रष्टाचार किया और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सारे विकास के काम बर्बाद कर दिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 31, 2025 22:13 IST, Updated : Jan 31, 2025 22:13 IST
arvind kejriwal
Image Source : FILE PHOTO वैगनआर गाड़ी में बैठे पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक राजनीति में 'वैगनआर' गाड़ी में आए और सीधे 'शीशमहल' की पार्किंग में चले गए। राहुल गांधी ने मादीपुर की एक चुनावी सभा में यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में सिर्फ झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कभी झूठा वादा किया हो। मैं वही वादा करता हूं, जो किया जा सकता है। हम मनरेगा योजना लाए, किसानों का कर्ज माफ किया, दिल्ली में फ्लाईओवर बनवाए, विकास का काम किया, लेकिन कभी झूठे वादे नहीं किए।"

उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, "केजरीवाल जी 'वैगनआर' में आए और सीधा 'शीशमहल' की पार्किंग में चले गए। विपक्षी दलों ने केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक निवास को 'शीशमहल' की संज्ञा दी है क्योंकि उसके नवीनीकरण पर कथित रूप से करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे।

'जब दंगा हुआ तब दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ नहीं थे केजरीवाल'

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के मुखिया ने करोड़ों रुपये का घर बनाया, भ्रष्टाचार किया और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सारे विकास के काम बर्बाद कर दिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "केजरीवाल जी ने कहा था कि दलितों और अल्पसंख्यकों की रक्षा करूंगा। लेकिन जब दंगा हुआ तब केजरीवाल जी आपके साथ नहीं थे। वहीं, कांग्रेस पूरी मजबूती से आपके साथ खड़ी थी। " उनका कहना था, "यही कांग्रेस की विचारधारा है। जहां अन्याय होता है, कांग्रेस वहां अन्याय के खिलाफ खड़ी मिलती है।"

दिल्ली की झुग्गियों का नॉर्मल पानी पीकर दिखा दीजिए- राहुल

उन्होंने यमुना की सफाई के केजरीवाल के पुराने वादे का जिक्र करते हुए उन पर फिर से प्रहार किया। राहुल गांधी ने कहा, "केजरीवाल जी ने कहा था कि यमुना का पानी पीउंगा , यमुना में डुबकी लगाऊंगा केजरीवाल जी, आप यमुना का पानी छोड़िए..दिल्ली की झुग्गियों का नॉर्मल पानी पीकर दिखा दीजिए। आपने कहा था कि यमुना को साफ करूंगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। आपके शब्द खोखले हैं।" (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में वोटिंग से पहले AAP के विधायक क्यों छोड़ रहे केजरीवाल का साथ, सामने आई वजह

दिल्ली चुनाव के बीच प्रत्याशी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, कार्यालय में घुस गई कार; सामने आया CCTV फुटेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement