Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. फिर मुश्किलों में केजरीवाल, जानिए कब पेश होगी CAG की रिपोर्ट? AAP सरकार में भ्रष्टाचार के खुलेंगे काले चिट्ठे

फिर मुश्किलों में केजरीवाल, जानिए कब पेश होगी CAG की रिपोर्ट? AAP सरकार में भ्रष्टाचार के खुलेंगे काले चिट्ठे

दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार जाते ही अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। सत्ता में आई बीजेपी सरकार अब विधानसभा में कैग (CAG) की रिपोर्ट पेश करने वाली है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 21, 2025 14:44 IST, Updated : Feb 21, 2025 17:32 IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सीएम रेखा गुप्ता एक्शन में हैं। उन्होंने पहले दिन से ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। वहीं, अब नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा, जिसमें लंबित कैग (CAG) रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी। विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश होते ही एक बार फिर से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

शिवरात्रि के बाद सदन में पेश होगी कैग की रिपोर्ट

विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि सत्र 24, 25 और 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (AAP) की पिछली सरकार के प्रदर्शन से जुड़ी 14 लंबित कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट्स सदन में पेश की जाएंगी। नवनिर्वाचित विधायकों को 24-25 फरवरी को शपथ दिलाई जाएगी और 26 फरवरी को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार कैग रिपोर्ट पेश करेगी। 

भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए नहीं पेश हुई रिपोर्ट- BJP

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली में ‘आम आदमी पार्टी’ सरकार के दौरान बीजेपी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि सरकार को कैग रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया जाए। बीजेपी ने ‘आप’ सरकार पर अपने ‘भ्रष्टाचार’ को छिपाने के लिए रिपोर्ट को रोकने का आरोप लगाया था। 

केजरीवाल को घेरेगी बीजेपी सरकार

इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी ने दिल्ली में नई सरकार बनाई है। विधानसभा में उसके 48 विधायक हैं, जबकि विपक्षी आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरेगी। इसमें पूर्व की AAP सरकार में शामिल कई मंत्री भी लपेटे में आ सकते हैं। (भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement