Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत? जमानत याचिका पर SC में आज होगी सुनवाई, सीबीआई ने किया विरोध

अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत? जमानत याचिका पर SC में आज होगी सुनवाई, सीबीआई ने किया विरोध

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने अपने हलफनामे में जमानत का विरोध किया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Updated on: August 23, 2024 8:33 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : FILE अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटले में जमानत मिलेगी या फिर उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा, इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर SC में आज सुनवाई होनी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने हलफनामा दाखिल कर केजरीवाल को जमानत दिए जाने का विरोध किया है। सीबीआई ने कहा है कि केजरीवाल इस घोटाले के किंगपिन हैं। बिना आबकारी विभाग के मंत्री रहते हुए भी पूरे घोटाले के वास्तुकार हैं। 

सीबीआई ने अपने हलफनामे में कहा कि केजरीवाल को इस घोटाले का सब कुछ पता था क्योंकि सारे फैसले इनकी सहमति और निर्देशन में ही हुए। अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सवालों का वे संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की ब़ेंच सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को पिछली सुनवाई के दौरान  CBI को नोटिस जारी कर केजरीवाल की अर्जी पर जवाब मांगा था।

CBI ने हलफनामे में कही ये बातें

  1. सीबीआई ने अपने हलफनामे में केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अदालत के समक्ष मामले को राजनीतिक रूप से सनसनीखेज बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की  याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि "यह नहीं कहा जा सकता है कि याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी बिना किसी उचित कारण के थी या अवैध थी।"
  2. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में निचली अदालत द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार करने और हिरासत में भेजने की अनुमति को उचित ठहराया था , जिसके लिए प्रक्रिया का विधिवत पालन किया गया।''
  3. अरविंद केजरीवाल का प्रभाव और दबदबा स्पष्ट है, और मुख्यमंत्री होने के नाते वह न केवल दिल्ली की सरकार पर प्रभाव रखते है बल्कि आम आदमी पार्टी, के  सुप्रीमो और राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते भी वो काफी प्रभावशाली हैं।   साथ ही अधिकारियों और नौकरशाहों के साथ उसकी घनिष्ठ सांठगांठ है। 
  4. हिरासत में पूछताछ के दौरान केजरीवाल का सामना संवेदनशील दस्तावेजों और मामले के गवाहों के बयानों से भी कराया गया। 
  5. जहां तक ​​याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी का सवाल है, कानून का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। 
  6. प्रत्येक मामले के तथ्य और परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं। 
  7. केजरीवाल की गिरफ्तारी कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के तहत की गई है। 
  8. केजरीवाल को जमानत पर रिहा करने से निचली अदालत में मामले की सुनवाई पर गंभीर  प्रभाव पड़ेगा, जो अभी प्रारंभिक चरण में है जबकि प्रमुख गवाहों को अभी गवाही देनी है। 
  9. जहां तक मेडिकल ग्राऊंड   पर अंतरिम जमानत के दावे का सवाल है,तो बीमारियों के संबंध में, जेल नियमों और मैनुअल के अनुसार तिहाड़ जेल अस्पताल या उसके किसी भी रेफरल अस्पताल में उपचार  किया जा सकता है।
  10. याचिकाकर्ता द्वारा मेडिकल जमानत पर रिहा किए जाने का कोई मामला नहीं बनता है, जिसे केवल तभी दिया जाना चाहिए जब जेल में इलाज संभव न हो।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement