नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं औरआम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ और विपक्षी भाजपा के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है और दोनों पक्षों के प्रमुख नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आपदा
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया। दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा बीजेपी में आई हुई है। पहली आपदा बीजेपी के अंदर दिल्ली के सीएम का कोई चेहरा नहीं। दूसरी आपदा है कि बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है। वहीं तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है। वहीं दिल्ली में भी एक आपदा आई हुई है और वह लोगों की सुरक्षा को लेकर है।
केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री दिल्ली आए थे, 43 मिनट का भाषण दिया। 39 मिनट तक उन्होंने दिल्ली की प्रचंड बहुमत से बनी सरकार को गालियां दी। केजरीवाल ने कहा कि दस साल में दिल्ली सरकार ने कितने काम किए ये बताने में मुझे दो से तीन घंटे लगेंगे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया जो आज प्रधानमंत्री बता पाते।
ये लोग गरीबों के दुश्मन
पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले पांच साल में झुग्गी तोड़ तोड़ कर लोगों को सड़क पर ला दिया। ये लोग गरीबों के दुश्मन हैं। कालका जी में जो मकान बनाए वो नरक से कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने आज तीन कॉलेज का शिलान्यास किया। केजरीवाल ने सवालिया लहजे में कहा कि दस साल लग गए आपको इन तीन कॉलेज की शीला रखने में? जो काम करता है उसे गाली नहीं देनी पड़ती,जो काम नहीं करता,उसे गालियां देनी पड़ती हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा था ?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ करार देते हुए कहा था कि पिछले 10 सालों में कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘आप-दा’ में धकेल दिया है। आवास एवं शिक्षा समेत राष्ट्रीय राजधानी में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी विभिन्न परियोजनायों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो हालात ‘बदतर’ हो जाएंगे।
उन्होंने आप सरकार पर स्कूली शिक्षा से लेकर प्रदूषण के खिलाफ जंग और शराब के कारोबार समेत कई क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र की सरकार राजधानी के लोगों के जीवन को आसान बनाने के बहुत प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के विकास के वादे कर सत्ता में आने वाली केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ‘आप-दा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है। अगले महीने राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली ने इस 'आप-दा' के खिलाफ युद्ध छेड़ा है और इससे छुटकारा पाने का फैसला किया है।
केजरीवाल ने संघ प्रमुख को लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले बुधवार को उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि भागवत को लिखा गया उनका पत्र उनकी “राजनीतिक हताशा” और अगले महीने होने वाले चुनावों में “हार के डर” को दर्शाता है। दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ और विपक्षी भाजपा के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है और दोनों पक्षों के प्रमुख नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। केजरीवाल ने भागवत से उन खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा है जिनमें कहा गया है कि आरएसएस दिल्ली चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेगा।