Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सीएम आवास से केजरीवाल को लेकर निकली ईडी, शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी

सीएम आवास से केजरीवाल को लेकर निकली ईडी, शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी देर रात सीएम को अपने ऑफिस ले गई। यहां केजरीवाल का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा और शुक्रवार 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Reported By : Atul Bhatia Written By : Sudhanshu Gaur Published : Mar 21, 2024 23:06 IST, Updated : Mar 21, 2024 23:52 IST
Arvind Kejriwal, Delhi, Arvind Kejriwal arrested
Image Source : SCREENSHOT सीएम आवास से केजरीवाल को लेकर निकली ईडी

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ED उन्हें लेकर चली गई है। अब उन्हें ED कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां उनका मेडिकल होगा और शुक्रवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जायेगा। इस दौरान ED की टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी इस काफिले के साथ रहे। इसमें दिल्ली के स्पेशल सीपी, जॉइंट सीपी समेत कई अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। ईडी अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से लेकर सीधे अपने कार्यालय लेकर पहुंची। इस दौरान रास्ते में तमाम जगहों पर नाके लगा दिए गए थे, जिससे इस काफिले को कहीं रुकना ना पड़े। ईडी दफ्तर जानेवाली सभी सड़कों के घेराबंदी कर दी गई है।

आम आदमी पार्टी दिल्ली और चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। मेडिकल के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी दफ्तर के लॉकअप में रखा जाएगा। ED के जिस अधिकारी एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज ने झारखंड के (पूर्व) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार किया था उसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी गिरफ़्तार किया। अरविंद केजरीवाल के मास्क कल सभी कार्यकर्ताओं को वितरित किए जाएंगे। आप नेता गोपाल राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शुक्रवार सुबह 10 बजे बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

 

2 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ

बता दें कि 2 घंटे से भी ज्यादा लंबी चली पूछताछ में केजरीवाल से 20 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। वहीं इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आज शाम ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची थी। इसके बाद ही आशंका जताई जाने लगी थी कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके बाद सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सीएम आवास पहुंच गई थीं। हालांकि दोनों को आवास के अंदर नहीं जाने दिया गया था। वहीं इसके बाद केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल की थी। उन्होंने इस मामले में त्वरित सुनवाई की मांग की थी। हालांकि सुनवाई नहीं हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात

ED की टीम के सीएम आवास पर पहुंचने की खबर आते ही बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटना शुरू हो गया था। पुलिस को इसकी आशंका पहले से भी थी और उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली थी। आवास के बाहर रैपिड एक्शन फ़ोर्स समेत पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती कर दी गई थी। इसके साथ ही आवास को चारो तरफ से बैरीकेडिंग कर दी गई थी। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में यह 16वीं गिरफ्तारी की गई है। इस्ससे पहले बीआरएस नेता के. कविता को भी ED ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। दोनों नेता पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement