दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी ओर से अलग-अलग घोषणाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली वासियों के लिए 'संजीवनी योजना' का ऐलान किया है। केजरीवाल की ये संजीवनी योजना है क्या? इस योजना के लिए कौन-कौन से लोग एलिजिबल होंगे? लोग इस योजना का फायदा कैसे ले पाएंगे? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
क्या है संजीवनी योजना?
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ऐलान किया है कि आगामी चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ‘संजीवनी योजना’ शुरू की जाएगी। चुनाव के बाद इस योजना को शुरू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा है कि संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 और उससे ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों का सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अनलिमिटेड मुफ़्त इलाज किया जाएगा।
कौन ले सकता है फायदा?
केजरीवाल की संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। योजना की कुछ खास बातें इस प्रकार हैं-:
- 60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों के मुफ़्त इलाज के लिए संजीवनी योजना लाई जाएगी।
- इसके अंतर्गत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बुजुर्गों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा।
- इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि संजीवनी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगी। आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण कराने के लिए घर-घर जाएंगे। दिल्ली में चुनाव के ठीक बाद AAP की सरकार की ओर से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली का हर बुजुर्ग स्वस्थ हो, यही हमारी प्रार्थना है। बता दें कि दिल्ली में आगामी फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी: केजरीवाल ने 'संजीवनी स्कीम' का किया ऐलान, जानें किसे होगा फायदा
दिल्ली में फिर गहराया सांसों पर संकट, प्रदूषण का स्तर खतरनाक, कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंचा