Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. भाजपा समर्थकों को अरविंद केजरीवाल ने किया संबोधित, बोले- मैं हार गया तो आपके 25 हजार होंगे खर्च

भाजपा समर्थकों को अरविंद केजरीवाल ने किया संबोधित, बोले- मैं हार गया तो आपके 25 हजार होंगे खर्च

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पूर्व अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों को संबोधित किया है। वीडियो मैसेज जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चुनाव हार गया तो सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 01, 2025 10:13 IST, Updated : Feb 01, 2025 10:13 IST
Arvind Kejriwal addressed BJP supporters said If our government goes you will have to spend Rs 25 th
Image Source : ANI भाजपा समर्थकों को अरविंद केजरीवाल ने किया संबोधित

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम जारी होंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर भाजपा समर्थकों को संबोधित किया है। वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक 'कट्टर' भाजपा समर्थक से हुई, उसने पूछा अरविंद जी, अगर आप हार गए तो क्या होगा? मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा, अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं, तो उसने कहा- सरकारी स्कूल में, क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं।"

अरविंद केजरीवाल क्या बोले?

उन्होंने आगे कहा, "मैंने फिर पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा- कोई नहीं। मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा - ये सब चीजें बंद हो जाएंगी और इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे। मैंने उससे कहा कि राजनीति और भाजपा को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो। उसने कहा- मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन भाजपा को नहीं छोड़ूंगा। मैं सभी भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी।"

केजरीवाल ने की 'आप' को वोट देने की अपील

उन्होंने कहा, "ऐसा होने पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे, क्या आपके पास इतना पैसा है? क्या आप इसे वहन कर सकते हैं हार? मुझे ऐसा नहीं लगता। आपका भाई होने के नाते मैं आपसे इस चुनाव में आप को वोट देने की अपील करता हूं भाजपा छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें।" बता दें कि इस बीच आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों के बाद अब 8वें विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। दरअसल मादीपुर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक गिरीश सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। विधायकों का इस्तीफा देना अब आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement