Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में एक SUV ने तीन ठेलों को उड़ाया, दो लोगों की मौत

दिल्ली में एक SUV ने तीन ठेलों को उड़ाया, दो लोगों की मौत

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तेज रफ्तार से जा रही एक एसयूवी ने बुधवार को दो कार और तीन ठेलों को कथित तौर पर टक्कर मार दी। हादसे दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 09, 2023 19:09 IST, Updated : Mar 09, 2023 19:09 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तेज रफ्तार से जा रही एक एसयूवी ने बुधवार को दो कार और तीन ठेलों को कथित तौर पर टक्कर मार दी। हादसे दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बुधवार को हुआ और वसंत विहार पुलिस थाने को शाम को साढ़े सात बजे इसके बारे में सूचना मिली। 

'घायलों को  ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया'

अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने पर एक महिंद्रा थार एसयूवी, दो अन्य कार और तीन ठेले क्षतिग्रस्त मिले। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि हादसा एसयूवी चालक के तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी के अनुसार, हादसे में बच्चों समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। 

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज 
डिप्टी पुलिस कमिश्नर के मुताबिक हादसे में घायल लोग शिवा कैंप, वसंत विहार, एकता विहार और आरके पुरम के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दो घायलों-मुन्ना और समीर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके मुताबिक हादसे के बाद एसयूवी का चालक फरार हो गया था, लेकिन उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ तेज गति से गाड़ी चलाने और उसकी लापरवाही से लोगों की जान जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार चालक एसयूवी के मालिक के यहां काम करता था। एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी मालिक दिल्ली से बाहर है, इसलिए वाहन की चाभी चालक के पास थी। 

 ये भी पढ़ें- Kendriya vidyalaya में एडमिशन लेने के लिए क्या है एज एलिजिबिलिटी? यहां पढ़ें पूरी डिटेल
कितने पढ़े लिखे थे सतीश कौशिक? यहां जानें उनकी क्वालिफिकेशन
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement