Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कालकाजी से आतिशी के सामने चुनाव लड़ सकती हैं कांग्रेस की ये महिला उम्मीदवार, पार्टी ने तैयार की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट

कालकाजी से आतिशी के सामने चुनाव लड़ सकती हैं कांग्रेस की ये महिला उम्मीदवार, पार्टी ने तैयार की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा के चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 24, 2024 12:58 IST, Updated : Dec 24, 2024 13:33 IST
सीएम आतिशी के सामने कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार
Image Source : FILE PHOTO सीएम आतिशी के सामने कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में कांग्रेस अलका लांबा को कालकाजी सीट से उतार सकती है। यहां से अभी आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी को उतारा है।

जंगपुरा से फरहाद सूरी लड़ सकते हैं चुनाव

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की संभावित लिस्ट में फरहाद सूरी का नाम है, जो जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। सीमापुरी से राजेश लिलोठिया और मटिया महल से आसिम अहमद का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि आज कांग्रेस अपनी ये लिस्ट जारी कर सकती है।

35 सीटों के उम्मीदवारों पर हुई चर्चा

आज कांग्रेस की बैठक में कुल 35 सीट पर चर्चा हुई है। इसमें 27 नाम तय कर दिए गए हैं, बाकी 8 नाम पेंडिंग रखे गए हैं। इन पर अगले एक-दो दिनों में फैसला ले लिए जाएगा। कांग्रेस पहले ही 21 नाम जारी कर चुकी है। 27 नाम आज की बैठक में तय किए गए हैं।

 

कांग्रेस जारी कर चुकी है 21 उम्मीदवारों की लिस्ट

बता दें कि कांग्रेस ने 12 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उतारा है। कांग्रेस की लिस्ट में नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल को उतारा है।

बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे हारून यूसुफ

सुल्तानपुर माजरा (एससी) से जय किशन को पार्टी ने टिकट दिया है। सुल्तानपुर माजरा (एससी) से जय किशन को पार्टी ने टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने जय प्रकाश को अंबेडकर नगर (एससी) से टिकट दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हारून यूसुफ को बल्लीमारान से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने अपने पुराने नेताओं को भी इस चुनाव में टिकट देने वाली है। आम आदमी पार्टी से आए नेताओं को भी कांग्रेस टिकट दे सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement