नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 318 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार की हवा सबसे ज्यादा खराब रही। यहां पर एक्यूआई 377 दर्ज किया गया। इसके अलावा जहांगीरपुरी में 365 एक्यूआई मापा गया। शादीपुर का एक्यूआई 359 तो रोहिणी में 347 एक्यूआई दर्ज किया गया।
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर विजिबिलिटी बहुत कम
दिल्ली में GRAP 2 को लागू कर दिया गया है। प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर विजिबिलिटी इतनी कम है कि नोएडा की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग आपके ढूंढने से दिखाई नहीं देगी। जो लोग काफी समय तक घरों से बाहर हैं उन्हें हवा में गंध महसूस हो रही है और आंखों में जलन हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई
- सोनिया विहार- 338
- शादीपुर- 359
- रोहिणी- 347
- आरके पुरम- 335
- अशोक विहार-343
- आनंद विहार- 377
- बुराड़ी- 347
- बवाना- 348
- द्वारका- 325
- दिल्ली एयरपोर्ट-316
- जहांगीरपुरी- 365
- मंदिर मार्ग- 318
- मुंडका- 327
- नोएडा-247
- गुरुग्राम-221
- गाजियाबाद-195
- सोनीपत-207
इन जगहों की हवा हुई जहरीली
बता दें कि दिल्लीवासियों को बेहद खराब गुणवत्ता वाली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 310 दर्ज किया गया था। दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशन में से 26 रेड जोन में हैं, जहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। इन स्टेशन में आनंद विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बुराड़ी, मंदिर मार्ग, मुंडका और अन्य शामिल हैं। इन इलाकों के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण दो लागू
प्रदूषण बढ़ने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण दो लागू कर दिया गया है। इसके लागू होते ही होटलों, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में तंदूरों में कोयले और जलाऊ लकड़ी के उपयोग के साथ-साथ डीजल जनरेटर सेट (आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जीआरएपी चरण दो उस समय लागू किया जाता है जब दिल्ली में एक्यूआई 301-400 के बीच हों। एक्यूआई 401-450 के बीच पहुंचते ही चरण 3 भी लागू किया जाएगा।
(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)