Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जहरीले प्रदूषण के बीच दिल्ली मेट्रो ने रचा नया कीर्तिमान, आंकड़ें देख आप भी कहेंगे वाह

जहरीले प्रदूषण के बीच दिल्ली मेट्रो ने रचा नया कीर्तिमान, आंकड़ें देख आप भी कहेंगे वाह

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच लोग मेट्रो में सफर ज्यादा कर रहे हैं। अपने वाहनों और बसों का प्रयोग कम किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण की धुंध छाई हुई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 19, 2024 19:13 IST
मेट्रो में सफर करते लोग- India TV Hindi
Image Source : PTI मेट्रो में सफर करते लोग

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली मेट्रो ने एक नया कीर्तिमान रचा है। दिल्ली मेट्रो में 18 नवंबर को अब तक सबसे ज्यादा 78.67 लाख यात्रियों ने यात्रा की। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। आंकड़ों के अनुसार, यह आंकड़ा इस साल 20 अगस्त के आंकड़े से भी अधिक है। दिल्ली मेट्रो में 20 अगस्त को 77.49 लाख यात्रियों ने सफर किया था। 

येलो लाइन पर 20.99 लाख यात्रियों ने किया सफर

गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ने वाली मेट्रो की येलो लाइन पर 18 नवंबर को रिकॉर्ड संख्या में 20.99 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो हर लाइन के मुकाबले सबसे अधिक रहा। 

ब्लू लाइन पर 20.80 लाख यात्रियों ने सफर किया

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर 20.80 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि रेड लाइन पर 8.56 लाख, पिंक लाइन पर 8.15 लाख और वॉयलेट लाइन पर 7.93 लाख यात्रियों ने सफर किया। आंकड़ों के अनुसार, मजेंटा लाइन पर 6.19 लाख यात्रियों ने सफर किया। इसके बाद ग्रीन लाइन पर 4.12 लाख, एयरपोर्ट लाइन पर 81,985, रैपिड मेट्रो पर 57,701 और ग्रे लाइन पर 50,128 यात्रियों ने सफर किया। 

488 दर्ज किया गया AQI

दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी घनी धुंध छाई रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 488 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राजधानी में व्याप्त इस स्थिति के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ट्रेन सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त फेरे लगा रही हैं। 

मेट्रो में ज्यादा सफर कर रहे यात्री

डीएमआरसी ने बताया कि इस साल अगस्त के बाद से अब तक 25 बार ऐसा हुआ है, जब मेट्रों में सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि जितने अधिक लोग निजी वाहनों की अपेक्षा मेट्रो का विकल्प चुनेंगे तो इससे वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में उतनी ही अधिक कमी होगा। दिल्ली एवं इसके आसपास के क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। 

टिकट के लिए कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं

बयान में कहा गया डीएमआरसी ने यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय भी किए हैं। इन उपायों के तहत यात्री विभिन्न डिजिटल मंचों के माध्यम से एक या एक से अधिक बार यात्रा करने के लिए टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे उन्हें स्टेशन पर टिकट के लिए कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं होगी। इसके जरिए यात्री किसी भी समय और कहीं भी यात्रा की योजना भी बना सकेंगे।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement