Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नहीं ले रहा नाम, जानें कहां कितना है एक्यूआई?

दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नहीं ले रहा नाम, जानें कहां कितना है एक्यूआई?

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में तमाम प्रयासों के बावजूद खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली के कई स्थाने पर अब भी एक्यआई 400 के पार बना हुआ है। दिल्ली ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस बीच दिल्ली में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाए जा रहे हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 22, 2024 9:19 IST, Updated : Nov 22, 2024 9:19 IST
Air pollution in Delhi is not decreasing know what is the AQI at different places
Image Source : PTI दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नहीं ले रहा नाम

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। दिल्ली में स्कूल भी बंद हो चुके हैं और अब ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही ग्रेप 4 के लागू होने के साथ ही निर्माण संबंधित कार्य रुक चुके हैं। ऐसे में अगर शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो आज दिल्ली का एक्यूआई 'बेहद खराब' की श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई आज भी 400 के पार है और गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सुबह से दिल्ली में हल्की धुंध के साथ स्मॉग की पतली चादर छाई हुई है।

दिल्ली में फिर बढ़ेगा वायु प्रदूषण

हालांकि तमाम तरह के उपायों को अपनाने के बाद दिल्ली के एक्यूआई में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। ओवरऑल दिल्ली में एक्यूआई की स्थिति अब भी खराब श्रेणी में बना हुआ है। ये सुधार हवा की रफ्तार तेज होने के कारण देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हवा की गति धीमी होगी और प्रदूषण के स्तर के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। इस बीच दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की एक्यूआई की बात करें तो अलीपुर में एक्यूआई 386, आनंद विहार में 408, अशोक विहार में 394, आया नगर में 355, बवाना में 409 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

दिल्ली में कहां कितना है एक्यूआई

वहीं बुरारी क्रॉसिंग पर 364, चांदनी चौक में 357, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 328, करणी सिंह शूटिंग रेंज में 370 और डीटीयू में 368 एक्यूआई दर्ज की गई है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 450 के पार पहुंच गया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद ही दिल्ली में स्कूलों को बंद किया गया। यानी दिल्ली में फिजिकल क्लासेस के बजाय ऑनलाइन माध्यम से क्लास संचालित करने का आदेश जारी किया गया। हालांकि भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप अब भी लगाया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail